Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसेनेट्री इंस्पेक्टर, सुपरवाइजर पर लटकी निलंबन की तलवार

सेनेट्री इंस्पेक्टर, सुपरवाइजर पर लटकी निलंबन की तलवार

- Advertisement -
  • इनके खिलाफ निलंबन की प्रक्रिया कर दी चालू, दोनों पर कभी भी हो सकती है सख्त कार्रवाई

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कैंट बोर्ड के सेनेट्री इंस्पेक्टर अभिषेक गंगवार और सुपरवाइजर विकास गहलौत पर निलंबन की गाज गिरना तय हैं। इनके खिलाफ निलंबन की प्रक्रिया चालू कर दी हैं। दोनों पर कभी भी कार्रवाई हो सकती हैं। ये दोनों भूमिगत चल रहे हैं। सीबीआई की छापेमारी के बाद से ही ये दोनों भूमिगत हैं। अवैध निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर इन दोनों पर सीबीआई भी शिकंजा कस रही हैं। इन दोनों के नाम सीबीआई द्वारा योगेश यादव से की जा रही पूछताछ में भी सामने आये हैं, जिसके चलते इन दोनों पर कार्रवाई होना लगभग तय माना जा रहा हैं।

15 21

बता दें कि सीबीआई टीम ने चार दिन पहले कैंट बोर्ड में छापा मारा था, जिसमें सेनेट्री इंस्पेक्टर योगेश यादव को गिरफ्तार कर लिया था। उसके कब्जे से सीबीआई टीम ने 15 हजार रुपये भी बरामद कर लिये थे। ये धनराशि लालकुर्ती के एक अवैध निर्माण के मामले में बतौर सुविधा शुल्क के रूप में ली गई थी। ऐसा सीबीआई की पूछताछ में बात सामने आयी थी। इसी वजह से सीबीआई टीम योगेश को अपने साथ ले गई थी तथा पूछताछ पूरी करने के बाद योगेश को जेल भेज दिया।

दरअसल, सेनेट्री इंस्पेक्टर अभिषेक गंगवार और सुपरवाइजर विकास गहलौत के इलाके में अवैध निर्माण को लेकर सीबीआई ने छापेमारी की थी। लालकुर्ती में वरुण अग्रवाल ने सीबीआई से शिकायत की थी कि सेनेट्री इंस्पेक्टर अभिषेक गंगवार ने अवैध निर्माण कराने पर रिश्वत की मांग की हैं। ये धनराशि अभिषेक ने मांगी थी, लेकिन इसमें फंस योगेश यादव गए। क्योंकि जिस दिन सीबीआई टीम पहुंची,

16 19

उस दिन अभिषेक गंगवार छुट्टी पर थे तथा मौके पर योगेश यादव बैठे हुए थे। अभिषेक से वरुण की फोन पर बातचीत हुई और रिश्वत की धनराशि योगेश को दे देने के लिए कहा। यहीं पर योगेश ने जैसे ही ये धनराशि पकड़ी, तभी सीबीआई टीम ने उसे थाम लिया। इस तरह से योगेश भी चपेट में आ गया। हालांकि योगेश का जिस स्थान पर अवैध निर्माण चल रहा है, उससे कोई लेना-देना नहीं हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments