जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: तापसी पन्नू जल्द ही अपने फैंस को फिर से एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। तापसी पन्नू जल्द ही ‘ब्लर’ नाम की एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी। यह फिल्म 9 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जी 5’ पर रिलीज हो रही है। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसका एलान करने के बाद अब अभिनेत्री ने इसका टीजर रिलीज कर दिया है, जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। जी स्टूडियोज और आउटसाइडर्स फिल्म्स और एखेलन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित ‘ब्लर’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसमें तापसी पन्नू और गुलशन देवैया मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
टीजर की शुरुआत गायत्री का किरदार निभाने वाली तापसी से होती है, जिसे किसी को बुलाते और उसका ध्यान आकर्षित करते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि कैमरा एक घर के चारों ओर घूमता है। वीडियो एक चीख के साथ समाप्त होता है। फिल्म के टीजर को तो फैंस का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है। लेकिन फिल्म को कितना मिलेगा वो रिलीज के बाद ही पता चलेगा।
आपको बता दें कि एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर, ब्लर स्पैनिश फिल्म जूलिया आइज से अनुकूलित जुड़वां बहनों की कहानी पर आधारित है। तापसी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पहले प्रोडक्शन वेंचर ‘ब्लर’ के टीजर को साझा किया है, जिसका कैप्शन है, ‘खतरों की आहट चारों तरफ है लेकिन क्या गायत्री इसे आते हुए देख पाएगी (हर कोने पर खतरा है लेकिन क्या गायत्री इसे आते हुए देख पाएगी)?’ उसकी आंखों से उसकी दुनिया देखने के लिए तैयार हो जाइए।
जैसे ही तापसी ने यह वीडियो टीजर शेयर किया उनके फैंस खुशी से झूम उठे, जो उनके कमेंट्स बॉक्स पर साफ नजर आ रहा है। फिल्म की बात करें तो इसका प्रीमियर 9 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा। जिसका इंतजार दर्शक दिल खोलकर कर रहे हैं।