Monday, May 19, 2025
- Advertisement -

रोंग साइड में अनियंत्रित पिकअप ने महिला सफाईकर्मी ने रोंदा

  • गुस्साए सफाईकर्मियों ने हाइवे जाम कर हंगामा प्रदर्शन किया
  • एमएलसी विरेंद्र सिंह के आश्वासन पर जाम खोला गया

जनवाणी संवाददता |

शामली: शहर के धीमानपुरा में एक अनियंत्रित पिकअप सड़क पर सफाई कर रही एक महिला सफाईकर्मी को चपेट में लेकर काफी दूर घसीटते हुए एक दुकान में घुस गया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दुकान में काम कर रहे तीन मजदूर भी चोटिल हो गए। महिला की मौत से गुस्साए सफाईकर्मियों ने रोड जाम करते हुए खूब हंगामा किया। सूचना पर पुलिस और पीएसी बल पहुंचा और उन्हें समझाने का प्रयास किया। बाद में एमएलसी विरेंद्र सिंह के आश्वासन के बाद जाम खोला गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका महिला सफाईकर्मी के पुत्र ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। दोपहर बाद एसपी अभिषेक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

शामली शहर के मोहल्ला बड़ीआल वाल्मीकि बस्ती निवासी भूरिया (50) पत्नी स्व. ब्रहम सिंह नगर पालिका परिषद शामली में नियमित सफाईकर्मी थी। गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे भूरिया अपने घर से मेन रोड पर सफाई के निकली थी। जब भूरिया धीमानपुरा में सफाई कार्य कर रही थी तभी एक पिकअप गाड़ी नंबर यूपी 19टी 4970 रोंग साइड से आई और सफाईकर्मी भूरिया को चपेट में लेते हुए काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई और सीमेंट की चादर बिक्री की दुकान में घुस गई। वहां पर कुछ मजदूर भी काम कर रहे थे जिनमें से तीन-चार मजदूर भी चोटिल हुए हैं। जबकि कुचल जाने से भूरिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना पर परिजन और सफाईकर्मियों समेत अन्य लोग वहां पहुंचे तथा हंगामा प्रदर्शन करते हुए मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, पानीपत मार्ग जाम कर दिया।

सफाईकर्मियों ने ट्रैक्टर-ट्रालियां, बाइक आदि रोड पर लगाकर हाइवे जाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने वहां खूब हंगामा प्रदर्शन किया और मुआवजे व कार्रवाई की मांग की। सूचना पर शामली सदर कोतवाली प्रभारी दीपक चतुर्वेदी, महिला थाना प्रभारी निधि चौधरी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। बाद में एसडीएम विशु राजा और सीओ जितेंद्र सिंह भी पहुंचे लेकिन सफाईकर्मी अपनी मांगों पर अडेÞ रहे। समाजसेवियों में पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल, पूर्व चेयरमैन अरविंद संगल, विजय कौशिक आदि भी पहुंचे लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। करीब साढ़े नौ बजे तक हंगामा चलता रहा। बाद में एमएलसी विरेंद्र सिंह और मानस संगल वहां पहुंचे तथा परिजनों व वाल्मीकि समाज के लोगों को समझाकर किसी तरह शांत किया।

एमएलसी ने शासन स्तर पर आर्थिक सहायता के अलावा मृतक आश्रित में नौकरी और अन्य सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद जाम खोल दिया गया और पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। दोपहर बाद एसपी अभिषक ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही कोतवाली प्रभारी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

वहीं कोतवाली प्रभारी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक के पुत्र सोनू की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पिकअप गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया। आरोपी चालक हरियाणा से सात कटडे और एक भैंस पिकअप में लादकर बनत पशु पैंठ में जा रहा था। पुलिस आरोपी की तलाश की जा रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Sports News: एशिया कप 2025 से भारत के हटने की संभावना! BCCI ने पाकिस्तानी नेतृत्व पर जताई आपत्ति

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Shivangi Joshi: शिवांगी जोशी का जन्मदिन सेलिब्रेशन, रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने भी किया बर्थ डे विश

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

RRB ALP 2025 Vacancy: आज बंद होगी आवेदन की अंतिम विंडो, रात इतने बजे तक करें Apply

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Saharanpur News: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: फतेहपुर थाना क्षेत्र के छुटमलपुर में...
spot_imgspot_img