Monday, March 17, 2025
- Advertisement -

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर राधा-कृष्ण के वेश में सजे बच्चे

  • ऊन क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

जनवाणी संवाददाता |

ऊन: क्षेत्र के स्कूलों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम हुए। बच्चों ने राधा-कृष्णा का वेश धारण कर जन्माष्टमी का पर्व मनाया। साथ ही, बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी हुई।

होली हेवन पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने राधा-कृष्ण का वेश धारण कर सबका मन मोह लिया। कक्षा प्रथम के बच्चों ने मैया यशोदा गाने पर शानदार नृत्य किया। डायरेक्टर चतुर्वेदी मलिक, मैनेजर अंकुर राणा ने बच्चों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। प्रधानाचार्य पवन कुमार कंसल, उप प्रधानाचार्य अतुल विक्रम कौशिक ने बच्चों को मिठाई वितरित की।

कार्यक्रम में अध्यापक ओमकार दत्त कौशिक, पुष्पा, निधि, पिंकी, प्रियंका, रिचा शर्मा, सोनिया आदि का सहयोग रहा।
सेंट आरसी कॉन्वेंट स्कूल, पिंडौरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों को राधा-कृष्ण के रूप में सजाया गया। राधा कृष्ण का रूप धारण करें बच्चों को झूले पर झूलाया गया। बच्चों ने डांडिया डांस कर सबका मन मोह लिया। राधा-कृष्ण के रूप में सजे बच्चों में पूर्वी व भव्य ने प्रथम, अक्षिता व युग ने द्वितीय, कनक व पूर्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

स्कूल के प्रबंधक देवेंद्र तोमर ने बच्चों को कृष्ण जन्माष्टमी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं कीं। प्रधानाचार्या मोनिका चौधरी ने मिठाई वितरित की। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापकगण मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: कांस्टेबल की मिनी ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मौत

सहारनपुर में तैनात छपरौली का सिपाही कुंभ की...
spot_imgspot_img