- आईटी इंजीनियिर के घर पर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
जनवाणी संवाददाता |
मादीपुरम: हाइवे स्थित एजूजेड कॉलोनी के मकान नंबर एसजीएच-353 में रहने वाले के बंद मकान का ताला तोड़कर रविवार देर रात चोरों ने लगभग 15 लाख रुपये का सामान व नकदी चोरी कर ली। देर रात घर पहुंचने के बाद पीड़ित परिवार को जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। एटूजेड कॉलोनी निवासी जयंत ने बताया कि वह और उनकी पत्नी दिव्या आईटी में इंजीनियर है, जयंत ने बताया कि रविवार को वह अपनी पत्नी के साथ किसी काम से नोएडा गए थे। इस दौरान मकान बंद पड़ा हुआ था।
देर रात लगभग ढाई बजे के बाद वह घर पहुंचा, लेकिन मकान का दरवाजा अंदर से बंद था। शक होने पर उन्होंने मामले की जानकारी दौराला पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला। मकान के अंदर सामान इधर उधर पड़ा हुआ था। चोर खिड़की तोड़कर मकान के अंदर दाखिल हुए और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया था। चोरों ने मकान से 1.65 लाख रुपये, दो सोने की चेन, डायमंड रिंग, मंगलसूत्र, विदेशी आठ घड़ी पुरुष, 12 घड़ी महिलाओं की, एटीएम कार्ड, कैमरा व अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने बताया कि चोर लगभग 15 लाख का सामान चोरी करके ले गए है। सोमवार को पीड़ित ने दौराला थाने पर तहरीर दी। साथ ही सर्विलांस जांच कराने को लेकर एसएसपी को प्रार्थना पत्र सौंपा।