जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: सपनों की दुनिया जहां हर रोज लाखों लोग अपनी किस्मत के सितारे आजमाने आते हैं। बहुतों की नाव इस सिनेमा के समंदर में चल पड़ती है। वे इस शोहरत के आसमां पर जुगनू बनकर चमकते हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी होते हैं, जिनके सपनों का प्लेन कभी टेक ऑफ ही नहीं कर पाता। वे गुमनाम दुनिया में खोकर रह जाते हैं। जिंदगी की दिया सफलता की सुबह देखने से पहले ही बुझ जाता है।
इनके अलावा कुछ ऐसे भी होते हैं, जो कामयाब तो होते हैं, लेकिन उनकी सफलता बरकरार नहीं रह पाती। उन्हें एक जुगनू की तरह सफलता मिली और फिर नाकामयाबी और गुमनामी का लंबा अंधेरा। तो आइये हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों से मिलवाते हैं, जो महज वन फिल्म वंडर बनकर रह गए
जुगल हंसराज
अभिनेता जुगल हंसराज बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म ‘मोहब्बतें’ का हिस्सा रह चुके हैं। और इसके लिए वह याद भी किए जाते हैं। हालांकि, इसके अलावा भी उन्होंने कई फिल्में की हैं लेकिन सब से ज्यादा उन्हें मोहब्बतें के लिए याद किया जाता है।
संदली सिन्हा
इस लिस्ट में अभिनेत्री संदली सिन्हा का नाम कैसे भला हम लेना भूल सकते हैं। अभिनेत्री संदली सिन्हा अपनी ‘तुम बिन’ फिल्म के लिए आज भी याद की जाती हैं। फिल्म में उनकी जबरदस्त एक्टिंग के लिए आज भी उन्हें लोग खूब याद करते हैं। बता दें कि फिल्म सुपरहिट गई थी और इसके गाने आज भी खूब सुने जाते हैं।
राहुल रॉय
अभिनेता राहुल रॉय की साल 1990 में आई फिल्म आशिकी अपने दौर की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म ने एक्टर राहुल रॉय को काफी लोकप्रियता दी। इसके बाद राहुल के हाथ कोई और कामयाबी नहीं लगी।
भूमिका चावला
अभिनेत्री भूमिका चावला का नाम सुनते ही उनकी सिर्फ एक ही फिल्म दिमाग में आती है और वह ‘तेरे नाम’ है। साल 2003 में रिलीज हुई यह फिल्म अपने समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। इसमें अभिनेत्री निर्जरा भारद्वाज अभिनेता सलमान खान के साथ पर्दे पर अभिनय करते हुए नजर आई थीं।
इसके बाद वह फिल्मों में ज्यादा सक्रिय नहीं दिखाई दीं। हालांकि, उन्होंने और भी फिल्म की हैं, जैसे 2004 में रन, दिल ने जिसे अपना कहा और दिल जो भी कहे आदि।
स्नेहा उलाल
अभिनेत्री स्नेहा उलाल ने साल 2005 की फिल्म लक्की नोट टाइम फॉर लव से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में स्नेहा उलाल सलमान खान के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म के गाने मनमोहक और हिट गए थे।
इस दौर में स्नेहा भी काफी चर्चा में रही थीं। स्नेहा उलाल ने इसके अलावा भी कई फिल्में कीं, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली।
कुमार गौरव
अभिनेता कुमार गौरव ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 1981 में फिल्म ‘लव स्टोरी’ से किया था। यह फिल्म उस दौर की सक्सेसफुल फिल्मों में से एक थी, जिसके गाने भी खूब पसंद किए गए थे।
हालांकि, इसके अलावा भी उन्होंने कई फिल्में कीं, लेकिन लव स्टोरी जितना दर्शकों का प्यार उन्हें बाकी फिल्मों में नहीं मिल सका।