Sunday, January 19, 2025
- Advertisement -

आज से बदल जाएंगे रुपयों-पैसों से जुड़े ये नियम

  • नियमों को लेकर बैंकों की ओर से पिछले कई माह से ग्राहकों को किया जा रहा था जागरूक

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एक अक्टूबर 2021 यानी आज से भारत में रुपये-पैसे से जुड़े 10 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इन नियमों में बदलाव से आपकी जेब प्रभावित होगी। इसका प्रभाव आपके घर के बजट पर भी पड़ेगा। इसलिए इनके बारे में जानना आपके लिए बेहद आवश्यक है। इन बदलावों में रसोई गैस सिलिंडर के दाम, पेंशन जारी रखने का नियम, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, एटीएम, दिल्ली में निजी शराब दुकानें, कुछ बैंकों की चेकबुक, फूड बिजनेस आॅपरेटर्स के लिए नया नियम आदि शामिल हैं।

बता दें कि बैंकों में आज से कई नये नियम लागू होंगे। इन नियमों को लेकर बैंकों की ओर से पिछले कई माह से ग्राहकों को जागरूक किया जा रहा था। जो भी नियम है उनके विषय में जानकारी प्रदान की जा रही थी। शास्त्रीनगर स्थित इलाहाबाद बैंक समेत कई बैंक में ग्राहकों को पुरानी चेकबुक जमा करने के लिये पहले से ही कहा जा रहा था जिससे वह नई चेकबुक ले सकें।

पुरानी चेकबुक बंद: तीन बैंकों के ग्राहकों पर असर

तीन बैंकों ओरिएंटल बैंक आॅफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक आॅफ इंडिया और इलाहाबाद बैंक के पुराने चेकबुक, मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकग्निशन और इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड अमान्य हो जाएंगे। इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय हो चुका है। बता दें कि बैंकों की ओर से एक माह पहले से ही लोगों को चेकबुक जमा कर नई चैक बुक लेने के लिये नोटिस लगा दिये गये थे।

पेंशन: जमा करने होंगे जीवन प्रमाण-पत्र

एक अक्टूबर से 80 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के पेंशनभोगियों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा मिलेगी। प्रमाण पत्र देश के संबंधित डाकघरों के जीवन प्रमाण केंद्रों में जमा करना होगा। एलडीएम संजय कुमार ने बताया कि बैंकों में कुछ बदलाव हो रहे हैं जो एक अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे।

अक्टूबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक

अक्टूबर में बैंकों की छुट्टियों की भरमार होगी। बैंक करीब 10 दिन बंद रहेंगे। इसमें अगर आपको कोई काम है तो आप जल्दी ही निपटा लें। अक्टूबर माह में पूरे देश की बात की जाये तो 21 दिन बैंक बंद रहेंगे। मेरठ की बात करें तो यहां दो अक्टूबर को गांधी जयंती, 3 को रविवार, 9 को माह का दूसरा शनिवार, 10 को रविवार, 14 को राम नवमी, 15 को दशहरा, 17 को रविवार, 23 को चौथा शनिवार, 24 को रविवार व 31 अक्टूबर को भी रविवार का अवकाश होगा। पूरे 10 दिन बैंक बंद रहेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: लूट की योजना बना रहे बदमाशों से मुठभेड़, अवैध असलहों के साथ 2 गिरफ्तार, दो फरार

जनवाणी संवाददाता | धामपुर: धामपुर पुलिस पोषक नहर पर चेकिंग...
spot_imgspot_img