नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। देशभर में घरों घरों में मम्मी,नानी, दादी सभी टीवी सीरियल के दिवाने हैं। वहीं हर घर में कोई न कोई रोज एक अपनी पंसद का सीरियल देखना पंसद करता है। यदि वह सीरियल न आए तो उनको एपिसोड की चिंता सताने लगती है। लेकिन अब टीवी सीरियल को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है। जो उन शोज के फैंस को उदास कर सकती हैं।
दरअसल, टीवी सीरियल घर-घर में लोग देखते हैं और उन्हें अपना प्यार भी देते हैं। टीवी सीरियल के जरिए ही एक्टर्स लोगो के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाने में भी कामयाब हो जाते हैं। हर हफ्ते एक टीआरपी रेटिंग लिस्ट आती है, जिसमें पता चलता है कि किस सीरियस में पूरे हफ्ते दर्शकों को एंटरटेन किया है। इस लिस्ट में लंबे समय से अनुपमा टॉप पर बना हुआ है।
मगर कुछ ऐसे शोज भी हैं, जो लाख कोशिश के बावजूद लगातार टीआरपी की रेस में पिछड़ते गए हैं और इन शोज पर गिरती टीआरपी की गाज पड़ी है। इन शोज को चैनल ने बंद करने का फैसला किया है। इस जुलाई कई टीवी शोज ऑफ एयर होने वाले हैं। तो चलिए जानते है इन शो के नाम..
तेरी मेरी डोरियां
‘तेरी मेरी डोरियां’ जब शुरू हुआ तब सीरियल ने लोगों को अपनी कहानी से काफी उत्साहित किया था और शुरुआत में लोग इसे बहुत पसंद भी कर रहे थे। मगर अब जब से कहानी में लीप आया है, तब से इसे लेकर लोगों का इंटरेस्ट कम हो गया है, इसकी वजह से शो की टीआरपी भी गिर गई है। इस वजह से अब जुलाई में यह सीरियल ऑफ एयर जाने वाला है और इस खबर से देखने वालों को झटका लगेगा।
उड़ारिया
कलर्स पर आने वाले सीरियल ‘उड़ारिया’ ने जमकर टीआरपी बटोरी थी। मगर जब से कहानी में लीप आया है और इसकी स्टारकास्ट में बदलाव हुआ है। जब से ही इस शो की कहानी लोगों को रास नहीं आ रही हैं और इसी वजह से जुलाई में शो बंद किया जा रहा है।
ये है चाहतें
वहीं,स्टार प्लस का सीरियल ‘ये है चाहतें’ भी जुलाई में ऑफ एयर होने वाली सीरियल्स की लिस्ट में से एक है। क्योकि समय के साथ-साथ इस सीरियल ने भी टीआरपी में अपनी पकड़ कमजोर कर ली है, जिस कारण शो जुलाई में बंद किया जा रहा है।
श्रीमद रामायण
बता दें कि‘श्रीमद रामायण’ को भी चैनल की तरह से लास्ट वॉर्निंग मिल गई है कि अगर इसकी टीआरपी नहीं बढ़ती है, तो जुलाई में शो पर ताला लग जाएगा। इस शो की स्टारकास्ट और कहानी को लोग पसंद कर रहे हैं, मगर टीआरपी के मामले में सीरियस काफी पीछे हैं।
खट्टा मीठा प्यार हमारा
वहीं,स्टार प्लस पर आने वाला सीरियल‘खट्टा मीठा प्यार हमारा’ भी जुलाई में ऑफ एयर होने वाली सीरियल्स की लिस्ट में से एक है। इसकी कहानी पहले तो लोगों को बहुत इंप्रेस कर रही थी। मगर शो वो कमाल नहीं दिखा पा रहा है, जिसकी वजह से इसके सिर पर भी गिरती टीआरपी की गाज पड़ी है। अगर जल्द ही सीरियल की टीआरपी नहीं बढ़ी तो शो जुलाई में बंद हो जाएगा।