Monday, September 25, 2023
HomeUttar Pradesh NewsBijnorबैट्रे इन्वर्टर शोरुम से लाखों का सामान ले गए चोर

बैट्रे इन्वर्टर शोरुम से लाखों का सामान ले गए चोर

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

चांदपुर: जलीलपुर मार्ग स्थित एक दुकान की ग्रिल उखड़कर अंदर घुसे चोर दुकान में रखे लाखों रुपए कीमत के बैट्रे व इनवर्टर चोरी कर ले गए। स्याऊ निवासी सिंह राज सिंह ने गांव से महमूदपुर जाने वाले मार्ग पर बैट्रे इनवर्टर का शोरुम खोल रखा है। रात में दुकान में लगी खिड़की की ग्रिल उखड़कर चोर अंदर घुस गए और अंदर रखा सामान चोरी कर ले गए।

दुकान मालिक के भाई रघुराज सिंह ने चोरी गए सामान की कीमत दो लाख रुपए बताई है। घटना की तहरीर स्थानीय कोतवाली में दे दी गई है ।

खबर विस्तार से जानने के लिए पढ़िए दैनिक जनवाणी ।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments