Tuesday, May 20, 2025
- Advertisement -

ये है तथाकथित स्मार्ट सिटी का सूरत-ए-हाल

  • नगर निगम की नई शाखों पर भी नहीं खिल पा रहे उम्मीदों के फूल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बहुत सारी उम्मीदों को लेकर महानगर के वोटरों ने नया महापौर, अधिकांश नए पार्षद को लेकर नए बोर्ड का गठन कराने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पिछले ढाई महीने की अवधि में इनमें से कोई भी उम्मीद पूरी होने के इमकान अभी तक नहीं बन पाए हैं।

सफाई जल निकासी पेयजल आपूर्ति समेत विभिन्न मुद्दे आज भी महानगर के निवासियों के समक्ष जस के तस बने हुए हैं। महानगर की जनता अपने-अपने पार्षदों का मुंह तक रही है लेकिन उनके पास भी अपने क्षेत्र के मतदाताओं को संतुष्ट करने लायक कोई जवाब नहीं है।

महानगर में लंबे समय से सफाई की चरमराई व्यवस्था एक बड़ी समस्या बनी हुई है। नगर निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था के लिए वर्तमान में 2415 आउटसोर्सिंग और 600 स्थाई सफाई कर्मी मौजूद हैं। सात सीनियर जूनियर एसएफआई की टीम इनके सुपरविजन के लिए तैनात है। नगर निगम में इस समय 10 नई मशीनों को मिलाकर कुल 23 जेसीबी मौजूद हैं।

29 1

इसके अलावा बीवीजी कंपनी के माध्यम से डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली करीब 150 गाड़ियों के साथ 200 कर्मियों की अलग टीम मौजूद है। बीवीजी कंपनी अभी तक 73 वार्ड में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम कर रही है। जिसकी एवज में कंपनी प्रत्येक घर से औसतन 150 रुपया प्रति माह की वसूली भी करती चली आ रही है।

इन तमाम व्यवस्थाओं के बावजूद महानगर में चरमराई हुई सफाई व्यवस्था किसी से छिपी हुई नहीं है। आज भी महानगर में जगह-जगह कूड़े के ढेर सफाई व्यवस्था की पोल खोलते हुए नजर आते हैं। महानगर में जल निकासी की स्थिति यह है जरा सी बरसात होते ही निचले इलाके बरसात के पानी से लबरेज हो जाते हैं।

यह पानी उतरने में कई घंटे का समय लग जाता है। नागरिक इसके लिए नालों की सफाई में भर्ती कोई कोताही को जिम्मेदार ठहराते हैं। सामान्य दिनों में भले ही महानगर की कुछ गलियां कम रोशनी के बीच लोगों की आवाजाही का माध्यम बनी रहती हों, लेकिन बरसात के दौरान बहुत सारे ऐसे क्षेत्र हैं जहां लाइट खराब हो चुकी हैं।

30 1

इन लाइटों को बदलवाने के लिए पार्षद नगर निगम के अधिकारियों से आए दिन लड़ते झगड़ते देखे जा सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले कई महीने से यह आदेश करते चले आ रहे हैं कि महानगर की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। इस आदेश का कागजों में कितना अनुपालन हो पाया है यह तो नगर निगम के अधिकारी ही जाने। लेकिन व्यवहारिक रूप में सच्चाई यह है कि महानगर क्षेत्र की शायद ही कोई सड़क ऐसी हो जिसे गड्ढा मुक्त कहकर अधिकारी नागरिकों के समक्ष सुखुर्रू हो सकें।

महानगर की छोटी गलियों और अंदरूनी सड़कों की बात तो दूर है बेगमपुर जीरोमाइल से लेकर हापुर रोड गढ़ रोड साकेत क्षेत्र कचहरी क्षेत्र शिव चौक क्षेत्र बेगम बाग क्षेत्र समेत विभिन्न महत्वपूर्ण इलाकों की प्रमुख सड़कें भी गड्ढों के दाग धोने में नाकाम साबित हो रही हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि 12 मई को ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने के उपरांत मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने बढ़-चढ़कर दावा किया था कि शहर में ड्रेनेज सिस्टम पर काम करेंगे।

कूड़े का निस्तारण कराएंगे। जाम और अतिक्रमण की समस्या दूर कराएंगे। जनप्रतिनिधियों, व्यापारिक संगठनों के साथ एक समन्वय समिति का गठन करेंगे, ताकि शहर की समस्याओं का निदान कर सकें। जनता ने जो भरोसा भाजपा पर जताकर उन्हें महापौर बनाया है, उस पर खरा उतरेंगे। शहर में विकास कराने, समस्याओं को हल कराकर मेरठ को स्मार्ट बनाने के लिए कार्य करने के दवे बढ़-चढ़कर किए गए। लेकिन नागरिक आज भी महापौर और पार्षदों के वादों को अमलीजामा पहनाए जाने का इंतजार कर रहे हैं।

नगर निगम क्षेत्र की सफाई और जल निकासी की स्थिति पहले से काफी बेहतर हो चुकी है। पहले जहां हर दिन 250 तक आॅनलाइन शिकायतें दर्ज कराई जाती थी, वहीं इनकी संख्या घटकर महज 4-5 रह गई हैं । बरसात होने की स्थिति में पानी भरता जरूर है, लेकिन वह ठहर नहीं पाता है।

32 1

बरसात से पहले महानगर के सभी छोटे बड़े नालों की शत-प्रतिशत सफाई का कार्य किया जा चुका है। इसके अलावा जरूरत के अनुसार नालों की सफाई का कार्य नियमित रूप से किया जाता है -डा. हरपाल सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: शादी में नाचने के मामूली विवाद में युवक की कार से कुचलकर हत्या

जनवाणी संवाददाता |खेकड़ा: नगर के अहिरान मोहल्ला के इंजीनियर...

Saharanpur News: देवबंद कोतवाली पुलिस ने किए नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: देवबंद कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से...

Saharanpur News: विवाहिता की हत्या कर शव बोरे में डालकर जंगल में फेंका, कुछ महीनों पूर्व किया था प्रेम विवाह

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की...
spot_imgspot_img