जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरुवार को भारतीय मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी से लेकर अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि एक बार फिर मॉनसून सक्रिय हो गया है जिस कारण अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है।
आईएमडी ने बताया कि राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी यूपी में आज गरज-चमक के साथ मौसम का मिजाज बदल सकता है। वहीं, पश्चिमी यूपी में बारिश के साथ बिजली भी गिर सकती है। अगले दो दिनों तक भी प्रदेश के कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि 7 अगस्त तक लोगों को बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना होने वाला है। अगले 4-5 दिन बारिश का अनुमान है। 4 से 6 अगस्त तक मध्यम बारिश होने की संभावना है। स्काईमेट के अनुसार, गुरुवार शाम और देर रात को हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है। असली मॉनसून का नजारा 4 से 6 अगस्त के बीच देखने को मिलेगा।
इसी प्रकार उत्तरी पंजाब, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल में हल्की बारिश होने की संभावना है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1