- भयानक सड़क दुर्घटना में बुझा घर का इकलौता चिराग, दो बहनों की भी मौत
जनवाणी संवाददाता |
किठौर/परीक्षितगढ़: बीती रात दावत खाकर बाइक से घर लौट रहे तीन सगे भाई-बहनों को गोविंदपुरी-पसवाड़ा संपर्क मार्ग पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में तीनों भाई-बहन गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। एकसाथ तीन मौतों से गांव में हड़कंप और परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को मोर्चरी भेज दिया। पीड़ित परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
किठौर के खंद्रावली का उस्मान कालोनी निवासी नौमान श्रमिक है। बुधवार शाम उसका इकलौता बेटा मो. सैफ (21) अपनी बहनों निदा परवीन (23) नेहा (19) के साथ परीक्षितगढ़ के अमीनाबाद उर्फ बड़ा गांव में मारुफ के यहां दावत खाकर देर शाम बाइक पर घर लौट रहा था। इस दौरान गोविंदपुरी-पसवाड़ा संपर्क मार्ग पर श्रीओम व विरेंद्र के खेत के पास अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी। इस भयंकर हादसे में तीनों भाई बहन गंभीर घायल हो गए। गुरुवार तड़के उपचार के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया।
मौत ने ऐसा झपट्टा मारा कि एक पल में खुशियां मातम में बदल गयीं। सड़क हादसे में घर का इकलौता चिराग बुझ गया। उसकी दो बहनें भी हादसे में खत्म हो गयीं। एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। घरों में चूल्हे तक नहीं जले। किठौर के गांव खंदरावली के नौमान और गुलिस्तां के पांच बच्चों में चार बेटियां और इकलौता बेटा थे।
दो बेटियों सबा परवीन और निशा परवीन की तीन वर्ष पहले मवाना और स्याना में शादी हो चुकी है। जबकि निदा, नेहा और मो. सैफ अविवाहित थे। नौमान ब्लड कैंसर और गुलिस्तां गठिया दर्द की बीमारी के चलते असहाय हैं। ऐसे में लोगों के जबान पर बस यही बात तैर रही थी कि नौमान और गुलिस्तां की तो दुनिया ही लुट गई। इन्हें अब सहारा कौन देगा। सैफ केपीएस स्कूल की बस पर चालक था।
घर से निकले, फिर नहीं लौटे
बुधवार को घर से दावत पर निकलने के बाद तीनों भाई-बहनों के शव मोर्चरी से गांव तो पहुंचे मगर घर नहीं। नौमान का घर छोटा होने के कारण ग्रामीणों ने तय किया कि तीनों शवों को गांव के बाहरी छोर पर हारुन, जहीर पुत्र फैय्याज और यामीन पुत्र बशीरुद्दीन के घरों पर दफीने के लिए ले जाया गया।
एक साथ तीन जनाजों पर परिजनों का बिलखना देख हुजूम में शामिल ज्यादातर आंखों से आंसू छलक पड़े। मृतक परिवार बेहद गरीब है। परिवार के पास अपनी आजीविका चलाने के लिए कोई साधन नहीं है। क्योंकि बूढ़े माता-पिता गंभीर बीमारी से ग्रस्त है। तीनों की मौत से परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है। परिवार का पालन पोषण करने वाले इस दुनिया से अलविदा हो गए है।
ऐसे हुआ हादसा
तीन सगे भाई-बहनों को गोविंदपुरी-पसवाड़ा संपर्क मार्ग पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में तीनों भाई-बहन गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। एक साथ तीन मौतों से गांव में हड़कंप और परिवार में कोहराम मच गया। घरों में चूल्हे तक नहीं जले। पूरा गांव नौमान के गम में शामिल हैं।
बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत
किठौर: घर से हसनपुर कलां के लिए बाइक पर निकले युवक को अमरपुर के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को अवगत कराते हुए शव को मोर्चरी भेज दिया। परीक्षितगढ़ का पसवाड़ा निवासी रिंकू (30) पुत्र राजेंद्र सैनी गुरुवार शाम स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर घर से हसनपुर कलां जा रहा था। अमरपुर के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी। हादसे के दौरान सिर में गंभीर चोट लगने से रिंकू की मौके पर मौत और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना से अवगत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक को थाने ले गई। अचानक मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। खबर लिखे जाने तक घटना की तहरीर नही दी गई थी।
शादीशुदा था रिंकू
रिंकू की शादी तीन वर्ष पहले शिवानी से हुई थी। उसको एक वर्ष का बेटा भी है। रिंकू चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था और मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था। गुरुवार को घर पर रिंकू का साला आया हुआ था। उसकी बाइक लेकर रिंकू हसनपुर कलां से कुछ खरीदने जा रहा था।
ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
मेरठ: टीपीनगर थाना के मलियाना रेलवे फाटक के समीप एक शख्स की टेÑन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। जिस स्थान यह हादसा हुआ वहां आसपास काफी लोग जमा थे। मौत का मंजर देखकर लोगों की चीख निकल गयी। वहां लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर तुरंत जीआरपी पुलिस पहुंच गई। टीपीनगर थाना पुलिस भी पहुंच गयी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इंस्पेक्टर टीपीनगर सुबोध सक्सेना ने बताया कि मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के लोगों ने बताया कि इन दिनों इस स्थान पर ट्रेन की चपेट में पिछले कुछ समय के दौरान काफी मौते हो रही हैं। रात में यहां से होकर जाने में अब डर लगता है।