जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: डीएन कॉलेज में बुधवार को रोवर्स रेंजर्स के तीन दिवसीय कैंप का समापन हो गया। तीन दिवसीय शिविर के प्रथम दिन सभी रोवर एवं रेंजर्स को शपथ दिलाई और झंडा फहराया गया। द्वितीय दिन विभिन्न गांठों की जानकारी दी गई। अंतिम दिन महाविद्यालय के मैदान में नौ सुंदर टैंट बनाएं गए। प्रत्येक टोली में कैंप में सभी रोवर रेंजर्स एवं रेजर्स प्रशिक्षित किया।
एडीओसी सोनू कुमार ने कैंप में सभी रोवर एवं रेजर्स को प्रशिक्षित किया। कैंप का आयोजन रोव लीडर डा. बीके अग्रवाल एवं रेंजर लीडर डा. वंदना गर्ग के मार्ग दर्शन किया गया। कैंप के समापन समारोह में प्राचार्य डा. बीएस यादव, डीएन स्टूडेंट वेलफेयर डा. एसके अग्रवाल एवं चीफ प्रॉक्टर डा. सुधीर गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
What’s your Reaction?
+1
1
+1
+1
4
+1
3
+1
1
+1
+1