Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBijnorबिजली टीम को दौड़ाकर पीटने वाले सपा नेता सहित तीन को भेजा...

बिजली टीम को दौड़ाकर पीटने वाले सपा नेता सहित तीन को भेजा जेल

- Advertisement -
  • अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी किया बरामद
  • कनेक्शन काटने गई टीम को बनाया था बंधक
  • कर्मचारियों ने रासूका लगाने की रखी मांग

जनवाणी संवाददाता |

नगीना: सपा नेता द्वारा विद्युत अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में उनका चालान कर दिया।

शनिवार को एसडीओ विद्युत अंकित कुमार व जेई डीके मौर्य अपनी टीम के साथ विद्युत बिल की बकाया होने पर मोहल्ला कलालान स्थित सपा नेता एहतेशाम के घर पर कनेक्शन काटने के लिए गए थे। आरोप है कि तभी एहतेशाम ने अपने भाइयों के साथ मिलकर विद्युत अधिकारियों के साथ गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और लगातार अभद्रता करते हुए तमंचा मंगाकर गोली मारने की धमकी दी और विद्युत विभाग के एसडीओ अंकित कुमार का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की थी।

विधायक मनोज पारस द्वारा अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच कर बिजली अधिकारियों को बने बंधकों को मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत अधिकारियों को सपाइयों के चंगुल से छुड़ाया था। घटना को लेकर विद्युत कर्मियों में आक्रोश फैल गया। विद्युत अधिकारियों के साथ मारपीट की वीडियो भी वायरल हो गई थी। मामले में एसडीओ अंकित कुमार द्वारा पुलिस को हमलावरों के विरुद्ध तहरीर दी गई थी।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहरीर के आधार पर मुख्य आरोपी एहतेशाम सहित उसके दो भाईयों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने विभाग के अधिकारियों से मारपीट करने के मुख्य आरोपी सहित तीनों भाइयों को मोहल्ला कलालान निवासी ऐहतशाम उर्फ राजा ,.सलीम तथा आदिल पुत्र गण असद अली को 315 बोर के एक अवैध तमंचे व दो जीवित. कारतूस के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में उनका चालान कर दिया।

थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे के अनुसार मामले के मुख्य आरोपी एहतेशाम उर्फ राजा का अपराधिक इतिहास भी है सऩ2015 में वह पुलिस पर हमला करने जैसी घटना को अंजाम दे चुका है।

उधर रविवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति नगीना की ओर से जिलाधिकारी रमाकांत पांडे को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम घनश्याम वर्मा को सौंप कर घटना की निंदा करते हुए आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग की गई है।

इससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके। ज्ञापन पर राष्ट्रीय विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर के मंडल अध्यक्ष जाहिद इकबाल, अभियंता संघ के मंडल सचिव जोनित कुमार, उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संगठन के मंडल अध्यक्ष वसीम अहमद तथा राष्ट्रीय विद्युत संघ के जिला अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह ने भी मांग रखी। ज्ञापन देते समय विद्युत कर्मचारी संघ के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments