Saturday, June 10, 2023
- Advertisement -
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarघरों में चोरी करने वाले “पंखी गैंग” के तीन सदस्य गिरफ्तार

घरों में चोरी करने वाले “पंखी गैंग” के तीन सदस्य गिरफ्तार

- Advertisement -
  • छपार पुलिस ने चोरी के 11 मामलों का किया खुलासा, लाखों का सामान बरामद

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: छपार थाना पुलिस ने पंखी गेंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चारी के 11 मामलों का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दस लाख रुपये कीमत के आभूषण, नगदी, 02 अर्टिगा कार, अवैध शस्त्र व अन्य सामान बरामद किया है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत सीओ सदर यतेन्द्र सिंह नागर एवं थाना प्रभारी छपार अमरपाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में छपार पुलिस द्वारा घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को तेजलहेडा चैराहे से गिरफ्तार करते हुए चोरी के 11 अभियोगों का खुलासा किया है।

पुलिस ने आरोपियों कब्जे चोरी किये लगभग 10 लाख के आभूषण, घटना में प्रयुक्त 02 कार, अवैध शस्त्र व अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम वीर विक्रम बहादुर सिंह पुत्र नरेशपाल सिंह निवासी नगरिया कलां थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली, अनील पुत्र शमील निवासी नगरिया कलां थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली, इरशाद पुत्र अख्तर निवासी गडिया पैगमवरपुर थाना हजरतपुर जिला बदांयू बताया।

ये हुआ बरामद

पुलिस के अनुसार आरोपियों के कब्जे से 08 अंगूठी पीली धातू, 01 गले का सैट पीली धातू , 01 ओम पीली धातू, दो जोडी कुण्डल पीली धातू, 01 चैन सफेद धातू, 19 जोडी पाजेब सफेद धातू, 11 लोंग पीली धातू, 07 सिक्के सफेद धातू, 02 कंगन पीली धातू, 04 बिछुए सफेद धातू, 25000 रुपये, 01 बैग लेडीज जिसमें आधार कार्ड की छाया प्रति व ए.एस टेलर की रसीद, 02 अर्टिगा कार क्रमश- अर्टिका गाडी बरामद हुई हैं।

ये हुआ खुलासा

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका गैंग “पंखी गैंग” के नाम से मशहूर है। वह गांवों व कस्बों के बाहरी घरों को टारगेट बनाते है तथा चोरी करने से पहले हम दिन में उस गांव व घर की रैकी करते है। इस गैंग में 10-15 व्यक्ति है। इसी तरह हमने थाना छपार क्षेत्र के कई गांवो से चोरी की घटनाओं के अलावा मुजफ्फरनगर के अन्य क्षेत्रों खतौली, पुरकाजी, मीरापुर, शाहपुर, सिखेडा, नई मण्डी आदि में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि वह इन चोरियों में ज्यादातर सोने चांदी के आभूषण व नकदी चोरी करते है। पुलिस द्वारा इस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -

Recent Comments