Tuesday, September 26, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarखानुपुर में चीनी मिल ने लगवाया चिकित्सा कैम्प

खानुपुर में चीनी मिल ने लगवाया चिकित्सा कैम्प

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मंसूरपुर: मंगलवार को धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड यूनिट मंसूरपुर द्वारा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित के निर्देशन में समाज हित में चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत गांव खानुपुर में डॉक्टर तनु सिंह एवं टीम के द्वारा पीएचडी रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के माध्यम से पांचवे निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान चीनी मिल अधिकारियों ने सभी ग्राम वासियों से अधिक से अधिक संख्या में चीनी मिल द्वारा सामाजिक सेवा के लिए चलाई जा रही इस मुहिम का लाभ प्राप्त करने की अपील की।

शिविर में 35 महिला 63 पुरुष एवं 04 बच्चों सहित कुल 102 लोगों ने अपना चिकित्सीय परीक्षण,जिसमें ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर एवं ईसीजी की जांच व उपचार करा कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। शिविर में सभी दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया।इस दौरान चीनी मिल की ओर से महाप्रबंधक (प्रशासन) रविंद्र कुमार शर्मा,वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक मनवीर राणा, डॉ प्रदीप शर्मा, करण सिंह, अनु रावत, शिव कुमार सिंह, योगेश शर्मा, संजीव, रोहित कुमार, फरमान, मोहम्मद उस्मान, चंद्रपाल एवं राजीव धनकर ग्राम प्रधान, राहुल कुमार, शिवकुमार, विशनवीर, अशोक कुमार व अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments