- कैराना और थानाभवन पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
जनवाणी संवाददाता |
कैराना/थानाभवन: कैराना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चार बाइक और अवैध हथियार बरामद किए हैं। जबकि थानाभवन पुलिस ने भी शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की है।
गुरुवार को कैराना पुलिस बराला तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो शातिर वाहन चोरों अनीस निवासी ग्राम पावटी कलां थाना कैराना व शाहबाज निवासी मोहल्ला सैगा मैदान थाना झिंझाना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों वाहन चोरों से कड़ाई से पूछताछ की जिसके बाद उनकी निशानदेही पर चोरी की गई चार बाइक, तमंचा व जिंदा कानतूस व चाकू बरामद किया है।
कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया कि वाहन चोरों से बाइक बरामद की है। इन बाइकों को चोरों ने झिंझाना व शामली से चोरी की गई थी। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।
उधर, थानाभवन पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त रविंद्र पुत्र देवी सिंह गांव मुंडेट थानाभवन से बरामद बाइक के संबंध में पूछताछ करने पर जानकारी हुई कि उक्त बाइक गांव गागौर थाना झिंझाना से चोरी की गई थी।