Sunday, January 19, 2025
- Advertisement -

लालकुर्ती में धार्मिक स्थल पर फें का गोबर का पानी

  • साम्प्रदायिक माहौल गर्माया, पुलिस ने बवाल होने से बचाया
  • जुलूस के चलते भाजपाई सड़क पर धरने पर बैठे
  • पुलिस पर दबाव बनाकर आरोपी को छुड़वाया

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: होली रंंग वाले दिन लालकुर्ती क्षेत्र में निकाले जा रहे होली के जुलूस से उस समय साम्प्रदायिक माहौल गर्मा गया। जब एक अराजक सिरफिरे युवक ने जुलूस निकलते समय धार्मिक स्थल पर गोबर से भरा पानी डाल दिया। गंदा पानी डाले जाने पर चंद मिनटों में साम्प्रदायिक माहौल गर्मा गया। जिसके चलते दो सम्प्रदाय के लोग आमने सामने आ गए। हालांकि पुलिस की सूझबूझ सतर्कता के चलते आरोपी युवक को पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया और थाने भिजवा दिया। युवक के पकड़े जाने पर भाजपाईयों ने सड़क पर धरना देकर हंगामा खड़ा कर दिया। भाजपाईयों के हंगामे के बाद पुलिस को युवक को छोड़ना पड़ा।

17 9

होली रंग वाले दिन लालकुर्ती में बुधवार को होली का जुलूस निकाला जा रहा था। दोपहर के करीब साढ़े 12 बजे के आसपास की बात है। जुलूस में कुछ युवक बाजार में होते हुए रंग गुलाल डालकर आगे बढ़ रहे थे। लालकुर्ती पुलिस भी जुलूस के साथ साथ आगे बढ़ रही थी। सादी वर्दी में भी पुलिस तैनात की गई थी। इस बीच बड़ा बाजार स्थित मस्जिद के सामने जुलूस पहुंचा तो पारस नाम के युवक ने गोबर का गंदा पानी मस्जिद की ओर डाल दिया। मस्जिद की ओर पानी डालते देख सादी वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों ने आरोपी पारस को मौके पर पकड़ लिया और थाना लालकुर्ती भिजवा दिया। चंद मिनटों में दो सम्प्रदाय के लोगों के बीच माहौल गर्मा गया। जिसके चलते दोनों सम्प्रदाय के लोग आमने सामने आ गए।

18 9

पुलिस द्वारा पारस नाम के युवक के पकड़े जाने के बाद भाजपाईयों ने मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया। भाजपाई युवक के पकड़े जाने के विरोध पर सड़क पर धरना देकर बैठ गए। भाजपाईयों ने आगे जुलूस निकाले जाने से मना कर दिया। जिस पर पुलिस ने बाद में युवक पर कार्रवाई की बात कहकर उसे थाने से छोड़ दिया। युवक के छोड़े जाने के बाद भाजपाई धरने से उठे और जुलूस निकाला। इस दौरान काफी देर तक लालकुर्ती में हंगामे की स्थिति और साम्प्रदायिक माहौल गर्माता रहा।

…तो बिगड़ सकता था माहौल

लालकुर्ती पुलिस होली के जुलूस में अगर सतर्कता नहीं दिखाती तो लालकु र्ती में दो सम्प्रदाय के बीच जमकर बवाल होता। जिसमें साम्प्रदायिक हिंसा भड़कती। समय रहते लालकुर्ती थाना प्रभारी नरेश कुमार ने मौके की स्थिति को संभाला और एक बड़ी साम्प्रदायिक घटना को होने से बचा लिया।

गंगानगर थाने के मैस में होली में रंगे सिपाहियों में मारपीट

गंगानगर थाने में पुलिस की होली खेली गई। पुलिसकर्मियों ने नशे की हालत में जमकर होली खेली। वहीं होली मनाते हुए सिपाहियों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें एक सिपाही को चार पांच सिपाहियों ने मारपीट कर दी। गुरुवार को होली के रंग के अगले दिन पुलिसकर्मियों की होली मनाने का दिन था। गंगानगर थाने में पुलिसकर्मी होली मना रंग गुलाल लगाकर होली मना रहे थे।

इस बीच चार पांच सिपाहियों की गंगानगर थाने मे तैनात सिपाही दशरथ के साथ कुछ सिपाहियों ने मारपीट कर दी। बताया जाता है कि सिपाहियों ने नशे की हालत में दशरथ के साथ जमकर मारपीट की और कई थप्पड़ मारे। मारपीट करने वाले सिपाही नये रंगरूट शामिल थे। मारपीट की शुरुआत थाने के मैस में हुई। उधर, काफी देर तक सिपाहियों के गुट में हंगामे की स्थिति बनी रही, लेकिन दशरथ सिपाही ने किसी प्रकार की तहरीर थाने पर नहीं दी। उधर, मारपीट का प्रकरण काफी देर तक सिपाहियों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।

महिला से छेड़छाड़ गोली मारने की धमकी

लिसाड़ी गेट क्षेत्र के हुमायूं नगर में महिला से छेड़छाड़ कर दी। महिला के परिवार वालों के विरोध करने पर मनचले ने गोली मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कॉलोनी की रहने वाली महिला ने बताया काफी समय से घर के पास ही एक परचून की दुकान पर कुछ मनचले खड़े होकर आती-जाती महिला व युवती से छेड़खानी करते है।ं

विरोध करने पर महिला व युवती को जान से मारने की धमकी देते हैं। महिला ने बताया करीब आठ दिन से दुकान पर खड़े होकर कुछ मनचले महिला से छेड़छाड़ कर रहे थे। महिला ने बताया सोमवार को महिला किसी काम से रिश्तेदारी में गई थी। लौटते समय कुछ मनचले दुकान पर खड़े होकर महिला से छेड़छाड़ करने लगे। इसके बाद महिला ने घर पहुंच कर परिवार के लोगों को आपबीती बताई।

इसके बाद महिला के परिवार के लोगों ने विरोध जताया तो मनचले ने महिला के परिवार के लोगों के साथ अभद्रता करते हुए गोली मारने की धमकी दे डाली। महिला के परिवार के लोगों का आरोप है कि दुकान पर खड़े होकर एक दर्जन मनचले आती-जाती महिला व युवती से छेड़खानी करते हैं। विरोध करने पर परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी भी देते हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जानकारी ली। लिसाड़ी गेट पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मेरठ पहुंचे डॉ. विजय कुमार सिंह, संभाला डीएम का कार्यभार

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शनिवार को नवागत जिलाधिकारी डॉ....

Shattila Ekadashi 2025: षटतिला एकादशी पर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

अपनी ही बायोपिक में नजर आएंगी अक्षरा सिंह

भोजपुरी इंडस्ट्री की बेबाक एक्ट्रेस में से एक अक्षरा...

पंजाबी फिल्म से डेब्यू करेंगी निक्की तंबोली

'बिग बॉस 14' की प्रतियोगी रह चुकी ग्लैमर वर्ल्ड...

एक्टिंग में वापसी का कोई इरादा नहीं- ममता कुलकर्णी

सुभाष शिरढोनकर 90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी...
spot_imgspot_img