Wednesday, June 26, 2024
- Advertisement -
Homeसंवादसिनेवाणीटाइगर वर्सेज पठान

टाइगर वर्सेज पठान

- Advertisement -

CINEWANI 1


सलमान खान और शाहरुख खान ने इंडस्ट्री को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। ‘करण अर्जुन’ ‘दुश्मन दुनिया का’ ‘कुछ कुछ होता है’ ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ ‘ओम शांति ओम’ ‘टयूबलाइट’ ‘जीरो’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों में दोनों साथ भी नजर आए।

लेकिन इनमें से ज्यादातर ऐसी फिल्में हैं जिनमें किसी एक ने लीड रोल तो दूसरे ने गेस्ट अपीरियंस किया। दोनों के लीड रोल में नजर आने वाली फिल्में काफी कम हैं। इसमें कोई शक नहीं कि दुनिया भर में सलमान और शाहरूख दोनों को बड़ी तादाद में प्रशंसक मौजूद हैं।

इसलिए हर कोई चाहता था कि दोनों को किसी लीड फिल्म में साथ लाया जाए। लेकिन किसी की भी चाहत हकीकत नहीं बन सकी। लेकिन यह नामुमकिन सा नजर आने वाला काम यशराज के मुखिया आदित्य चौपड़ा ने मुमकिन कर दिखाया। खबर है कि सलमान खान और शाहरुख खान एक लंबे समय बाद फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ में पर्दे पर लीड रोल में नजर आएंगे।

खबरों की मानें तो दोनों ने एक साथ काम करने के लिए आदित्य चोपड़ा के सामने एक शर्त रखी थी। शर्त यह थी कि दोनों के रोल और फीस बराबर बराबर होगी। न किसी की कम और न किसी की ज्यादा। यशराज के पास बेहतरीन राइटर्स टीम मौजूद है इसलिए उन्होंने बराबरी के रोल वाला मुद्दा तो सुलता लिया, लेकिन फीस का मुद्दा काफी पेचीदा था।

क्योंकि फिल्म के कुल बजट का 250-300 करोड़ तो सिर्फ इन हीरोज को पे करने में जाने वाला था। लेकिन, इसका भी बेहद समझदारी भरा तोड़ आदित्य ने शाहरुख और सलमान दोनों के साथ एक प्रॉफिट-शेयरिंग डील करके निकाल लिया। इस डील के अनुसार दोनों में से किसी को भी एकमुश्त भुगतान करने के बजाय, बॉक्स आॅफिस प्रॉफिट का एक हिस्सा मिलेगा।

हालांकि आदित्य के लिए यह डील थोड़ी मुश्किल थी, क्योंकि आम तौर पर वह कभी, इस तरह की डील नहीं करते। इस तरह आखिरकार आदित्य चोपड़ा ने शाहरुख खान और सलमान खान को ‘टाइगर वर्सेज पठान’ में एक साथ काम करने के लिए तैयार कर लिया।

कहा जाता है कि शाहरुख की ‘पठान’ में सलमान के कैमियो मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद कहीं न कहीं दोनों ही चाहते थे कि वो किसी फिल्म में साथ काम करें। वर्ना इसके पहले ‘करण अर्जुन’ के बाद इस तरह के सभी आॅफर दोनों लगातार ठुकराते रहे हैं। अब सलमान और शाहरुख खान के प्रशंसकों को बहुत जल्दी एक साथ यह जोड़ी फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ में देखने मिलेगी।

यशराज फिल्म्स ने बाकायदा एलान कर दिया है कि सलमान खान और शाहरुख खान के लीड रोल वाली इस फिल्म का नाम ‘टाइगर वर्सेज पठान’ होगा। फिल्म के टाइटल से साफ है कि यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनीवर्स की इस फिल्म में सलमान और शाहरुख एक साथ टकराते हुए नजर आएंगे।

फिल्म को कौन डायरेक्ट करेगा ऐसा कोई अपडेट फिलहाल सामने नहीं आया है। लेकिन जाने माने फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के आॅफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी एक पोस्ट से संकेत मिले हैं कि डायरेक्शन की जिम्मेदारी सिद्धार्थ आनंद को मिल सकती है।

उल्लेखनीय है कि शाहरूख खान की मेगा ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ को सिद्धार्थ ने ही डायरेक्ट किया था। खबरों की मानें तो ‘टाइगर वर्सेज पठान’ की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू होगी। यह तय है कि ‘टाइगर वर्सेज पठान’ के जरिए सलमान और शाहरुख की जोड़ी बॉक्स आॅफिस पर धमाल मचाती हुई नजर आएगी।


janwani address 221

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments