Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliदेर रात तक श्याम बाबा के भजनों पर झूमते रहे श्रद्धालु

देर रात तक श्याम बाबा के भजनों पर झूमते रहे श्रद्धालु

- Advertisement -
  • धूमधाम से मनाया 26वां श्रीश्याम मासिक संकीर्तन महोत्सव

जनवाणी संवाददाता |

शामली: श्री श्याम लखदातार श्रृंगार सेवा समिति द्वारा 26 वां भव्य श्री श्याम मासिक संकीर्तन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें जयपुर से आए और स्थानीय भजन गायक ने भजनों पर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया
शनिवार की रात तालाब रोड स्थ्तिि जैन धर्मशाला में श्री श्याम लखातार श्रृंगार सेवा समिति के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में 26वें श्री श्याम मासिक संकीर्तन का आयोजन किया गया। श्री खाटू श्याम परिवार शामली पूजा अर्चना पंडित पप्पू द्वारा कराई गई।

दीप प्रज्वलित रमेश धीमान व भाजपा जिला महामंत्री पुनीत त्रिवेदी ने किया। श्याम बाबा का भव्य दरबार सजा कर छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। कलाकारों ने श्याम बाबा के सुंदर सुंदर भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरूआत स्थानीय कलाकार हरीश नामदेव ने सजा दो घर को दुल्हन सा मेरे सरकार आए हैं से की। इसके बाद शामली के ही संजय वर्मा ने तू कृपा कर बाबा कीर्तन कर आऊंगा, कीर्तन करो ऐसा इतिहास बना दूंगा।

जयपुर राजस्थान से पधारे सौरव शर्मा ने गली-गली में ऐलान होना चाहिए, हर मंदिर में श्याम होना चाहिए, साथी हमारा कौन बनेगा श्याम तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा, सुनले कन्हैया अर्जी हमारी तारों ना तारो है मर्जी तुम्हारी सुना देर रात तक श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात बाबा का केक काटकर बाबा का जन्मदिन भी मनाया। जिसके बाद भव्य महाआरती का आयोजन किया गया।

जिसमें सैकड़ों बाद में विशाल भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर रोहित बाजाज, योगेंद्र कुमार, दुर्गेश कुमार, अरविंद जैन, नीरज तायल, नेहा पांचाल, ऋतु पांचाल, हरिओम पांचाल, रवि संगल, तरूण, वरूण, प्रवीण, शरद आदि उपिस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments