Sunday, July 13, 2025
- Advertisement -

बैंकों की हड़ताल से 60 करोड़ का लेनदेन ठप

  • यूनाइटेड फोरम आप बैंक यूनियंस के आह्वान पर दो दिवसीय हडताल पर रहे 80 प्रतिशत बैंक
  • बैंक बंद होने से इधर उधर भटकते रहे उपभोक्ता, बैंक स्टाफ ने विरोध प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: यूनाइटेड फोरम आप बैंक यूनियंस के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारियों ने दिन की हडताल कर नारेबाजी कर हंगामा किया और कहा कि यदि जल्द ही उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वह आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।

बैंकों की हडताल रहने से करीब 60 करोड़ का लेनदेन ठप हुआ है। सोमवार को करीब 80 प्रतिशत बैंक बंद रहे। वहीं बैंकों के बंद होने से उपभोक्ता इधर उधर भटकते नजर आए और उनको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं एटीएम भी बंद रहे।

यूनाइटेड फोरम आप बैंक यूनियंस के आह्वान पर दो दिवसीय देश व्यापी हड़ताल के चलते 80 फीसद बैंक शाखाओं के ताले सोमवार को नहीं खुले। निजी बैंक खुले रहे, लेकिन काम ठप रहा। जिले भर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया गया। बैंक बंद होने से उपभोक्ता इधर-उधर भटकते रहे।

यूपी बैंक इम्पलाइज यूनियन द्वारा सिंडिकेट बैंक व स्टेट बैंक की शाखा के सामने विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की और कर्मचारियों द्वारा शाखा के बाहर विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी की। एसोसिएशन ने पांच सूत्री मांगों को लेकर आवाज बुलंद की।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि बैंक कर्मचारियों की मांग लंबे समय से लंबित हैं जबकि सरकार द्वारा महज आश्वासन से काम लिया जा रहा है। कहा कि बैंकों के निजीकरण, बैंकों का विलय, अधिकारियों, कर्मचारियों की भर्ती सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर लंबे समय से आवाज उठाई जा रही है, लेकिन सरकार पर कोई प्रभाव नहीं है।

यदि जल्द ही मांगे पूरी नहीं होती है तो वह आंदोलन करेंगे। इस मौके पर एलडीएम प्रदीप थोरात, जयपाल सिंह, सचिन कुमार, विपुल तिवारी, बिजेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, मनीष, रितेश, उत्तम कुमार आदि मौजद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: नवाबगढ़ी गांव से अपहृत किशोर की निर्मम हत्या,तंत्र क्रिया में हत्या की आशंका

जनवाणी संवाददाता |सरधना: सरधना के नवाबगढ़ी गांव से अपहृत...

Opration Sindoor के बाद सेना की नई रणनीति,आतंकियों का जंगलों में ही होगा खात्मा

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय...
spot_imgspot_img