जनवाणी संवाददाता |
लखनऊ: यूपी में कई आईएएस अफसरों का फिर ट्रांसफर (IAS Transfer in UP) किया गया है। कई अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं। चलिए जानते हैं इस बारे में।
यूपी में IAS अफ़सरों का हुआ स्थानांतरण-
- कविता मीणा CDO बहराइच को VC मुज़फ़्फ़रनगर विकास प्राधिकरण बनाया गया।
- जी श्रीनिवासलु, सचिव राजस्व को सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन बनाया गया।
- सचिव समाज कल्याण, समीर वर्मा, IAS, को निदेशक समाज कल्याण का अतिरिक्त चार्ज दिया गया।
- हीरा लाल, IAS, अपर प्रबंध निदेशक NHM से विशेष सचिव सिंचाई विभाग बनाया गया।
- शिवाकांत द्विवेदी DM बरेली से एपीसी शाखा भेजे गये।
- पवन कुमार, IAS, निदेशक समाज कल्याण को प्रभारी सचिव चिकित्सा शिक्षा बनाया गया।
- दीपा रंजन, IAS मिशन निदेशक NRLM बनीं।