जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: 23 जनवरी प्राप्त समाचार के अनुसार नगर कोतवाली मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाल श्री आनंद देव मिश्र ने जबरदस्त उपलब्धि हासिल करते हुए 25 पेटी अवैध शराब, घटना में प्रयुक्त गाडी बरामद, 04 अवैध शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार करने में जबरदस्त उपलब्धि हासिल की है|
उल्लेखनीय है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं आबकारी टीम द्वारा जट नगला रोड़ पर पारस ईंट भट्टे के पास से 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार* किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम पताः-*
1. सचिन पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम गोपालपुर खडाना थाना रमाला जनपद बागपत।
2. दीपक पुत्र ब्रजपाल निवासी मौहल्ला कानून गोयान थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर।
3. नरेन्द्र पुत्र अभयराम निवासी ग्राम काटका थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर।
4. कल्लू पुत्र कुडा निवासी ग्राम लालुपुरा थाना घरोन्दा जनपद करनाल (हरियाणा) बरामदगीः-*
1. 25 पेटी अंग्रेजी शराब रोयल स्टैग (596 अद्धे)*
01 कार महेन्द्रा मराजो नं0- HR 10 AJ 0469 (घटना में प्रयुक्त)*
2. 01 हीरो होण्डा मोटरसाइकिल नं0- UK 08 AV 6759(घटना में प्रयुक्त)
अभियुक्तगण चण्डीगढ से अवैध देशी शराब लाकर दूसरी बोतलों में भरकर अंग्रेजी शराब के फर्जी लेबल लगाकर, सप्लाई कर अवैध लाभ अर्जित करते हैं।
शहर कोतवाल नगर कोतवाली मुजफ्फरनगर श्री आनंद देव मिश्र के नेतृत्व में नगर कोतवाली पुलिस लगातार बेशुमार उपलब्धियां नियमित रूप से हासिल कर रही है जिसकी नगर के नागरिकों द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है