जनवाणी संवाददाता |
नानौता: दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर नानौता क्षेत्र में ट्रक और बाईक की हुई भिडंत में बाईक पर बैठी महिला की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने सडक पर जाम लगा दिया, पुलिस ने बमुश्किल ग्रामीणों को शांत करते हुए जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शामली जनपद के जलालाबाद क्षेत्र के गांव दखोडी निवासी सचिन पुत्र केदार सिंह शुक्रवार दोपहर अपनी माता किला देवी को हरियाणाा के यमुनानगर से दवा दिलाकर वापिस गांव लौट रहा था। जैसे ही वह नानौता क्षेत्र के जंधेडी पुलिस चौकी पर पहुंचा तो सामने की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।