Tuesday, July 8, 2025
- Advertisement -

कम्पनी गार्डन से बेगमपुल के बीच सुरंग बननी शुरू

  • 700 मीटर लम्बी होगी यह सुरंग, इस मार्ग पर बनेंगी दो समानान्तर सुरंगें
  • देश में पहली बार बन रही 6.5 मीटर व्यास की कोई सुरंग
  • बेगमपुल से गांधी पार्क मार्ग पर रैम्प के जरिए एलिवेटेड हो जाएगी ट्रेन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: रैपिड कॉरिडोर के अन्तर्गत शहर में तीसरी सुरंग की खुदाई का कार्य बुधवार से शुरु हो गया। यह सुरंग कम्पनी (गांधी) बाग से बेगमपुल के बीच बनेगी जिसकी लम्बाई 700 मीटर होगी। एनसीआरटीसी अधिकारियों के अनुसार इस सुरंग की खुदाई भी टनल बोरिंग मशीन ‘सुदर्शन’ से की जा रही है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार गांधी पार्क से बेगमपुल की ओर दो समानान्तर सुरंगें बनाई जाएंगी, जिसमें पहली सुरंग (टनल) की खुदाई शुरु हो गई है। गांधी पार्क पर करीब 17 मीटर की गहराई में टीबीएम लॉन्चिंग शॉफ्ट बनाई गई है, जिसमें मशीन के विभिन्न पार्ट्स जोड़े गए हैं।

15 21

आरआरटीएस नेटवर्क पर बनाई जा रही इस टनल का व्यास 6.5 मीटर का होगा। भारत में पहली बार मास ट्रांजिट प्रोजेक्ट में 6.5 मीटर की कोई टनल बनाई जा रही है। इस टनल में यात्रियों की सुविधा के लिए लगभग 250 मीटर पर एक आपातकालीन क्रॉस पैसेज भी बनाया जाएगा। बेगमपुल स्टेशन से नॉर्थ शॉफ्ट गांधी पार्क की ओर जाते हुए रैपिड ट्रेन रैम्प के जरिए एमईएस कॉलोनी स्टेशन पर एलिवेटेड हो जाएंगी।

गौरतलब है कि दिल्ली मेरठ कॉरिडोर पर मेरठ में अंडरग्राउंड स्टेशनों का निर्माण कार्य जारी है और इन अंडरग्राउन्ड स्टेशनों को आपस में जोड़ने के लिए ही टनल बनाने का काम भैंसाली से मेरठ सेंट्रल की ओर तेजी से चल रहा है। मेरठ में मेरठ सेंट्रल के अलावा भैंसाली व बेगमपुल स्टेशन भूमिगत हैं। इन्हीं स्टेशनों को आपस में जोड़ने के लिए कुल तीन भागों में टनल बनेगी।

इनमें पहली टनल भैंसाली से मेरठ सेन्ट्रल (2 किमी), दूसरी टनल भैंसाली से बेगमपुल (एक किमी) व तीसरी टनल गांधी बाग नॉर्थ शॉफ्ट से बेगमपुल (700 मीटर) के बीच होगी। अधिकारियों के अनुसार टनल में हवा के लिए वेंटीलेशन डक्ट भी बनाए जाएंगे और इनमें 60 से 90 सेंटीमीटर चौड़ा एक साइड वॉक वे भी होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्मृति तेज करने के लिए छात्र क्या करें

एक बार में कई काम करने की कोशिश मस्तिष्क...

आनंद कहां है

आप अपनी खुशी को बाहर किसी विशेष स्थिति में...

DSSSB भर्ती 2025: 10वीं, ग्रेजुएट और पीजी के लिए निकली 2119 वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

पीढ़ियों के आर्थिक विकास के लिए

प्रगति के सोपान चढ़ते हुए उन्होंने जब अपनी उन्नति...
spot_imgspot_img