Friday, March 29, 2024
Homeसंवादसप्तरंगटीवी के कलाकारों ने बताए गर्मियों के अपने स्किनकेयर सीक्रेट्स

टीवी के कलाकारों ने बताए गर्मियों के अपने स्किनकेयर सीक्रेट्स

- Advertisement -

 

Senayvani 22


एंडटीवी के कलाकारों ने उन घरेलू नुस्खों के बारे में बताया, जो गर्मियों के मौसम में आपकी त्वचा की संपूर्ण देखभाल करते हैं।

विदिशा श्रीवास्तव ऊर्फ ‘भाबीजी घर पर हैं’ की अनीता भाबी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि गर्मियों के दिनों में अपने चेहरे को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। गर्मियों में वर्कआउट करने और सफर करने के दौरान काफी पसीना निकलता है और आपका कॉम्प्लेक्शन जरूरत से ज्यादा आॅयली नजर आ सकता है। हाइड्रेटेड बने रहने के लिये सबसे अच्छी चीज जो आप कर सकते हैं, वह है ढेर सारा पानी पीना, जिससे आपकी त्वचा दमकती रहेगी।

तरबूज का रस भी एक बहुत अच्छा स्किन टोनर होता है और गर्मियों में त्वचा को रूखा होने से बचाता है।’ मौली गांगुली ऊर्फ ‘बाल शिव’ की महासती अनुसुइया ने कहा, ‘मुझे सारी नैचुरल और आॅर्गेनिक चीजें पसंद हैं। अपनी त्वचा के लिये उपयुक्त ज्यूस पीने के अलावा, मैं गर्मियों में अपनी स्किन को मॉइश्चराइज रखने के लिये घरेलू फेसपैक और नैचुरल स्क्रब्स का भी इस्तेमाल करती हूं।

पिसे हुए बादाम और चावल के आटे को दही के साथ मिलाकर और उसमें चुटकी भर हल्दी डालकर तैयार किया जाता है। इसे त्वचा पर लगाए और हाथों को गोल-गोल घुमाकर उसे मसल कर निकाल लें। यह आपकी त्वचा को परफेक्ट ग्लो और पोषण देता है, जिसकी जरूरत गर्मियों के मौसम में होती है।’ ‘और भई क्या चल रहा है?’ की शांति मिश्रा, यानि फरहाना फातिमा ने कहा, ‘मैंने हमेशा खासकर गर्मियों के लिए, अपने तरीके से त्वचा की देखभाल कर उसे साफ और परेशानी से दूर रखना पसंद किया है।

मुझे हमेशा एक फेस स्क्रब का इस्तेमाल करना पसंद है, जिसमें दो बड़े चम्मच समुद्री नमक, एक बड़ा चम्मच ताजा नींबू का रस और आॅलिव आॅयल (जैतून का तेल) की कुछ बूंदें होती हैं। मैं त्वचा से गंदगी और तेल को हटाने के लिये सप्ताह में कम से कम दो बार यह करती हूँ। मैं सभी को सलाह देती हूँ कि बहुत देर तक धूप में रहना पड़े, तो उसके बाद छाछ लगाएं।

इससे न केवल जलती त्वचा को राहत मिलेगी, बल्कि उसका रंग भी हल्का होगा, क्योंकि दही में प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग के गुण होते हैं।’ ‘हप्पू की उलटन पलटन’ की कटोरी अम्मा, यानि हिमानी शिवपुरी ने कहा, ‘मेरी त्वचा प्राकृतिक रूप से आॅयली है, इसलिये गर्मियां मेरे लिये पूरी तरह अलग कहानी लेकर आती हैं। बचपन में गर्मियों के लिए मेरी दादी मां का खीरे के रस वाला घरेलू नुस्खा मेरी त्वचा के लिये काफी अच्छा रहा।’


janwani address 178

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments