‘बिग बास ओटीटी’ की विनर रह चुकी टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए डायरेक्टर अनुराग कश्यप को एक ओपन लेटर देते हुए उनके साथ फिल्में और वेब सीरीज करने की ख्वाहिश जाहिर की। उस वीडियो में दिव्या सीधे सीधे अनुराग कश्यप से कह रही हैं कि मैंने 15 सालों तक इंडस्ट्री में बहुत काम किया है, अभी भी मुझे बहुत काम मिल रहा है लेकिन उनमें से ज्यादातर एक ही तरह के हैं। कुछ अलग करने की चाह में अब आपके साथ काम करना चाहती हूं।
दिव्या ने वीडियो में आगे कहा, ‘मैं नहीं कह रही हूं कि आप मुझे खैरात में वेब शो या फिल्मों में काम दें लेकिन मुझे बताइए कि मैं आपके सामने आडिशन के लिए किस प्रक्रिया के अंतर्गत जाऊं। उसके बाद से ही वह निरंतर चर्चाओं में हैं। 2015 में, ‘मिस नवी मुंबई’ 2016 में भारतीय राजकुमारी पेजेंट की विजेता और ‘मिस टूरिज्म इंडिया इंटरनेशनल’ जैसे ढेर सारे खिताब अपने नाम कर चुकी दिव्या अग्रवाल अपने बोल्ड लुक्स और विवादित बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1