Saturday, April 19, 2025
- Advertisement -

नींव खोदते ही दो मकान भरभराकर गिरे

  • प्लॉट मालिक ने दोनों मकान मालिकों को दिया नुकसान की भरपाई का आश्वासन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में प्लॉट की नींव खोदते समय एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, नींव खोदते समय एक प्लॉट के बगल के दो मकान भरभरा कर गिर गए। जिसके चलते इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि गनीमत रही के इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। बाद में प्लॉट मालिक ने दोनों मकान मालिकों के नुकसान की भरपाई का आश्वासन देते हुए मामला शांत किया। चमड़ा पैंठ निवासी आसिफ का समर गार्डन के सैफ नगर में 200 गज का प्लॉट है। बताया जाता है कि बुधवार को आसिफ अपने प्लॉट जेसीबी से नींव खुदवा रहा था।

इसी दौरान गहरी नींव खोदने के चलते बराबर में अहमद हसन के मकान का आधा लिंटर और प्लॉट के पीछे स्थित मोमीना के मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई। तेज धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। अहमद हसन के परिवार ने जहां भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं, गनीमत रही कि हादसे के समय मोमीना अपनी बेटी की ससुराल लावड़ गई थी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। वहीं, आसिफ ने दोनों ही मकान मालिकों को उनके नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Earthquake: अफगानिस्तान से लेकर Delhi-NCR तक महसूस हुए भूकंप के तेज झटके,5.8 रही तीव्रता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: आज शनिवार को अफगानिस्तान में...
spot_imgspot_img