Thursday, January 16, 2025
- Advertisement -

डकैती डालने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, तीन फरार

  • घर में घुसकर परिवार को बन्धक बनाकर दिया था घटना को अंजाम
  • डकैतो से सोने-चांदी के अभूषण व घटना में प्रयुक्त कार व तमंचे बरामद

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: जनपद के थाना चरथावल क्षेत्र के गांव गांव कयामपुर में हुई डकैती की वारदात में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने घटना का अनावरण कर दिया है। पुलिस के हत्थे चढे बदमाशों के कब्जे से डकैती के दौरान लूटे गए तकरीबन दो लाख रूपये की कीमत के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए है। पुलिस डकैती की इस वारदात में शामिल तीन अन्य बदमाशों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।

सोमवार को रिजर्व पुलिस लाईन मे एसपी सिटी विजय वर्गीय ने पत्रकारो से वार्ता करते हुए बताया कि 21 और 22 मई 2022 की रात्रि को चरथावल क्षेत्र के गांव कयामपुर में अज्ञात बदमाशो द्वारा फरजंद के घर में घुसकर वादी व वादी के परिजन को बंधक बनाकर घर से सोने चांदी की चीजें लूटकर ले जाने के सम्बन्ध में थाना चरथावल पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

दौराने विवेचना वादी के बयानो व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियोग में धारा-395 भादवि में तरमीम किया गया। जिसका थाना चरथावल पुलिस द्वारा उपरोक्त डकैती के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए रौनी हाजीपुर नहर पुल से चरथावल थाना प्रभारी यशपाल सिंह, वरिष्ठ उपनिरिक्षक विनय कुमार शर्मा, उपनिरिक्षक सुनील कुमार मिश्रा, सागर सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार, मनोज कुमार, सोहनवीर सिंह ने दो बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण मुजम्मिल पुत्र मोहब्बत अली निवासी ग्राम मवासी थाना थानाभवन, शामली, सालिक पुत्र जाहिद निवासी भैसानी इस्लामपुर थाना थाना भवन शामली है जिनके तीन साथी अभी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है।

फरार बदमाशो मे जाबिर पुत्र उमर मोहम्मद निवासी भैसानी इस्लामपुर थाना थाना भवन, शामली, रिजवान उर्फ प्रधान पुत्र आदिल निवासी भैसानी इस्लामपुर थाना थाना भवन, शामली, बल्लू उर्फ मुर्करम पुत्र अली निवाज उर्फ निवाजा निवासी भैसानी इस्लामपुर थाना थाना भवन, शामली है, पुलिस ने बदमाशो के कब्जे से लुटी गई कानो की बाली चार जोड़ी पीली धातु, झुमकी एक जोडी पीली धातु अंगूठी मर्दानी एक पीली धातु, अंगूठी जनानी एक पीली धातु, कुण्डल दो जोडी पीली धातु, गले का हार एक पीली धातु, बुन्दे एक जोडी पीली धातु, गले की चैन एक पीली धातु, पायल दो जोडी सफेद धातु, हथफूल एक जोड़ी, सफेद धातु, टीका एक सफेद धातु, गुठले, दो जोड़ी, सफेद धातु, पैर छल्ले, चुटकी चार जोडी सफेद धातु, अंगुठी दो जनानी सफेद धातु, घटना में प्रयुक्त एक स्वीफ्ट डिजायर कार नम्बर यूपी 15 बीई 3801 तथा एक तमंचा मय दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया हैं।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त मुजम्मिल उर्फ मोहब्बत उपरोक्त डकैत, चोर प्रवृत्ति का अपराधी है, जिस पर विद्धुत अधिनियम एवं शस्त्र अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में डेढ दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज हैं, तथा आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...
spot_imgspot_img