- एक बदमाश ज्वेलरी शॉप से थोड़ा दूर कर रहा था इंतजार, पुलिस का जल्दी खुलासे का दावा
जनवाणी संवादाता |
मेरठ: सदर सराफा बाजार में ज्वेलरी शॉप से 15 लाख कीमत की सोने की चेन की गठरी चोरी करने वाले बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना में एक बदमाश नहीं बल्कि दो बदमाश शामिल थे। एक ने शॉप पर आकर वारदात को अंजाम दिया था। जबकि दूसरा बदमाश थोड़ी दूर जाकर बाइक पर खड़ा होकर अपने साथी का इंतजार कर रहा था। घटना के बाद दोनों बदमाश बाइक पर फरार होते देखे गए थे।
सदर थाना क्षेत्र सदर सराफा बाजार स्थित पदम प्रकाश जैन ज्वेलर्स की शॉप से शनिवार शाम के वक्त सराफ अक्षय जैन के सामने से ही एक बदमाश सोने की चेन से भरी एक पोटली लेकर फरार हो गया था। पोटली में 25 से 30 के बीच सोने की चेन रखी थी। जिनकी कीमत ज्वेलर्स के अनुसार 15 लाख के करीब थी। शनिवार के समय जब अक्षय जैन अपनी शॉप पर बैठे थे। उसी समय एक व्यक्ति वहां आया और उनसे चांदी के जेवरात दिखाने के लिए कहने लगा।
अक्षय ने उक्त व्यक्ति को जेवरात दिखाने शुरू कर दिए। इसी बीच मौका पाकर व्यक्ति ने काउंटर में रखी सोने की चेन से भरी एक पोटली चोरी कर ली। आरोपी कुछ जेवरात लेकर वहां से नौ दो ग्यारह हो गया, लेकिन जब अक्षय ने रविवार सुबह शॉप पर आकर ज्वेलरी का लेखा जोखे का मिलान किया तो सोने की कई चेन गायब थी। यह देख ज्वेलर की नींद उड़ गई। जिसके बाद थाना सदर पुलिस को घटनी की जानकारी दी गई।
पुलिस ने घटना के बाद मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक युवक शॉप से ज्वेलरी लेकर भागता दिखाई दिया। जबकि कुछ दूरी पर उसका एक साथी बाइक पर इंतजार कर रहा था। घटना के बाद आरोपी वहां से निकलकर थोड़ा दूर जाकर बाइक पर साथी के साथ बैठकर फरार हो गया।
पुलिस ने मौके पर लगे कई सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो जानकारी हुई कि घटना में एक नहीं दो बदमाश शामिल थे। पुलिस को कैमरों में दोनों आरोपियों की तस्वीरें साफ तौर पर स्पष्ट दिखाई दे रही हैं। उधर, पुलिस का कहना है कि जल्दी ही घटना से पर्दा उठा दिया जायेगा। पुलिस ने आरोपियों तक जल्दी ही पहुुंचने की बात की है।
सदर सराफा व्यापारियों के साथ सदर पुलिस ने की सुरक्षा को लेकर बैठक
सदर थाना पुलिस ने सदर सराफा व्यापारियों के साथ अपराधिक घटनाओं व सुरक्षा के लिहाज से एक बैठक आहुत की। व्यापारियों के साथ हुई बैठक में पुलिस ने सराफा बाजार में दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को सही कराने व नौकरों का सत्यापन्न कराकर उनका पुलिस वेरीफिकेशन कराने पर जोर दिया। वहीं, बाजार में संदिग्ध लोगों के आने की सूचना पुलिस को देना और किसी भी घटना के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखने के निर्देश दिए।
सदर सराफा बाजार में ज्वेलरी शॉप्स पर होने वाली अपराधिक घटनाओं को लेकर थाना सदर बाजार में सराफा व्यापारियों के साथ बुधवार को पुलिस के साथ एक बैठक हुई। सराफा व्यापारियों के साथ हुृई बैठक में एएसपी विवेक यादव ने वार्ता करते हुए कहा कि हाल ही में बाजार में व्यापारियों के साथ अपराधिक वारदाते हुई हैंं। जिनमें बंगाली नौकरों ने घटनाएं की।
व्यापारियों को सुरक्षा के लिहाज से अपने प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को सुचारु रूप से सही सलामत हालत में लगाकर रखें। अगर किसी भी व्यापारी की दुकानों पर कैमरे नहीं लगाये गए हैं। वे तत्काल कैमरों को लगवाएं। चूंकि अपराधी घटना करके फरार हो जाते हैं। लेकिन उनका पता नहीं चल पाता। उन्होंने सभी व्यापारियों से कहा कि जो घर और दुकानों पर नौकर रखे जायें।
उन सभी का सत्यापन्न जरुर करा लें। वहीं सभी व्यापारियों को नौकरों का पुलिस वेरीफिकेशन के लिए भी निर्देश दिए। सदर थाना प्रभारी देवसिंह रावत ने सभी सराफा व्यापारियों से सुरक्षा को लेकर विस्तार से वार्ता की गई। सराफा बाजार के अध्यक्ष सहित तमाम व्यापारी मौके पर उपस्थित रहे।