Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutहिंदू बताकर रचाई शादी, धर्मांतरण का बनाया दबाव

हिंदू बताकर रचाई शादी, धर्मांतरण का बनाया दबाव

- Advertisement -
  • आक्रोशित हिंदू संगठन ने किया इंस्पेक्टर का घेराव

जनवाणी संवाददाता |

मवाना: सात महीने पहले मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताकर दिल्ली की एक युवती से मंदिर में शादी रचाकर रहने लगा था। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक के परिजन किशोरी को घर में रखने से पहले उस पर धर्मांतरण करने का दबाव बना रहे हैं, लेकिन युवती के इंकार करने पर आरोपी ने खुद को हिन्दू धर्म अपनाने की बात युवती से की है। मामले की भनक विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों को लगी तो युवती के पास पहुंच गए और पूरे प्रकरण की जानकारी ली।

देर रात पुलिस ने विहिप बजरंगदल पदाधिकारियों के कहने पर मां बेटी और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने में ले आई और पूछताछ की। पुलिस ने युवती को मां के सुपुर्द कर दिया है। जबकि आरोपी पुलिस हिरासत में है। मामले को लेकर खुफिया एजेंसी से लेकर आलाधिकारी जानकारी लेने में जुटे हैं।

दिल्ली की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी नेहा को सात महीने पहले मवाना के मोहल्ला कल्याण सिंह अटोरा रोड निवासी अफरोज आलम ने अपना नाम सनी बताकर अपने प्रेम जाल में फंसाकर मंदिर में शादी रचाकर मवाना किराये का मकान लेकर रहने लगा। इनके साथ किशोरी नेहा की मुंह बोली मां रेखा भी साथ रहने का मामला सामने आया है।

सात महीने बाद आरोपी अफरोज आलम के परिवार वालों ने किशोरी को अपनाने के लिए धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया, लेकिन किशोरी ने धर्म परिवर्तन करने से इनकार कर दिया। मामला खुलने पर किशोरी नेहा के पैरों की जमीन खिसक गई और विवाद शुरू होने लगा। मामला विहिप बजरंगदल पदाधिकारियों को लगने पर नेहा के पास पहुंचे और पूरे प्रकरण की जानकारी ली।

मामला दो संप्रदाय से जुड़ा हुआ होने पर सीओ आशीष शर्मा को पूरा प्रकरण बताया। पुलिस नेहा, मुंह बोली मां रेखा एवं आरोपी अफरोज आलम को थाने ले आई और पूछताछ की। इंस्पेक्टर अजय कुमार ने देर रात किशोरी नेहा से पूरे प्रकरण की जानकारी लेने के बाद मुंह बोली मां के सुपुर्द कर दिया है। जबकि आरोपी पुलिस हिरासत में थाने में बैठा हुआ है। वहीं, सीओ मवाना आशीष शर्मा ने बताया की युवती को उसकी मुंह बोली मां के सुपुर्द कर दिया गया है

थाने में कोई तहरीर पीड़ित द्वारा नहीं दी गई है। जिसके बाद पकड़े गए युवक को थाना पुलिस ने छोड़ दिया गया है। तहरीर आने के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कार्रवाई की को लेकर हिंदू संगठन से जुड़े पदाधिकारी मुकेश शर्मा, रजनीश मोरल, अमित ढाका, सुभाष गाबा, सचिन गुर्जर, विकास कश्यप, गौरव गुर्जर, प्रभात, संदीप कुमार, रतन सिंह आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments