- शामली के वीवी पीजी कॉलेज में परीक्षा दे रहे थे दोनों छात्र
- पकड़े गए दोनों छात्रों के विरूद्ध यूएफएम की कार्यवाही
जनवाणी संवाददाता|
शामली: मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय सहारनपुर के द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा के लिए मंडल के 17 कालेजों में 6814 और जनपद के दो कॉलेजों में 1200 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा की सूचिता बनाए रखने के लिए कुलपति प्रोफेसर एचएस सिंह के द्वारा गठित सचल दस्तों ने कॉलेजों में निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी।
कुलपति प्रोफेसर एचएस सिंह ने सहारनपु के जेवी जैन कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्ष निरीक्षकों से परीक्षा सम्बंधी जानकारी ली और कक्षों का भ्रमण किया। निरीक्षण कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डा. भूपेंद्र कुमार भी साथ रहे।
बीएड प्रथम वर्ष परीक्षा के दौरान उड़ाका दल द्वारा वीवी पीजी कॉलेज शामली में दो छात्रों को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। उड़ाका दल में शामिल एक सदस्य ने बताया कि एक छात्र ने अपने हाथ पर लिखकर नकल में प्रयोग किया।