- कलक्ट्रेट में विरोध जताने पांच लोग भी नहीं जुट पाए
जनवाणी संवाददाता |
शामली: बहुजन क्रांति मोर्चा तथा राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा (सामाजिक) के राष्ट्रीय संयोजक वामन मेश्राम ने भारत की एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाली ताकतों के खिलाफ शनिवार को भारत बंद का आह्वान किया था। इसके लिए वामन मेश्राम की अपील के पम्फलेट सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
शनिवार को बहुजन मुक्ति मोर्चा के चार कार्यकर्ता एक बैनर लेकर कलकट्रेट पहुंचें। उन्होंने एक स्थान पर बैनर लगाया तो भाकियू के पूर्व नेता विनोद निर्वाल भी वहां पहुंच गए जिससे वे भी कैमरे में कैद हो गए। इतना ही नहीं, संख्या बल कम होने के कारण ज्ञापन सौंपने की औपचारिकता भी नहीं निभाई गई। जब ज्ञापन की कॉपी मांगी गई तो ज्ञापन नहीं सौंपने की बात कही गई। इस तरह से वामन मेश्राम के भारत बंद की हवा निकल गई।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1