- पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने की कार्रवाई, खराब राजस्व वसूली पर चार अधिशासी अभियंताओं को चार्जशीट
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: खराब राजस्व वसूली पर पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधीक्षण अभियंता व तीन अधिशासी अभियंता सस्पेंड कर दिए हैं। इसके अलावा चार अधिशासी अभियंताओं को चार्जशीट थमा दी गयी है। एमडी द्वारा अक्टूबर 2024 माह तक के प्रगामी राजस्व लक्ष्यों के सापेक्ष निरन्तर निर्देशों एवं रणनीति प्रेषित करने के उपरान्त भी प्रभावी वसूली न करने राजस्व जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने राजस्व रणनीति के अनुरूप कार्य न करने तथा अनुरक्षण माह में रूची न लेने पर यह कार्रवाई की गयी है।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा इस वित्तीय वर्ष में भौतिक व वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक आहुत कर लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली प्राप्त करने के लिए राजस्व रणनीति के कम में निरन्तर निर्देश दिये गये तथा पूर्व में अनेकों बार चेतावनी भी दी गयी परन्तु निरन्तर समीक्षा के उपरान्त भी विद्युत वितरण मंडल-द्वितीय बुलन्दशहर, विद्युत वितरण मंडल बिजनौर, विद्युत वितरण खंड-बुढ़ाना, विद्युत वितरण खंड-प्रथम बुलंदशहर, विद्युत वितरण खंड-प्रथम शामली, विद्युत नगरीय वितरण खंड-तृतीय मुजफ्फरनगर, विद्युत वितरण खंड-तृतीय शामली विद्युत वितरण खंड-बड़ौत, विद्युत नगरीय वितरण खंड-दशम गाजियाबाद की राजस्व वसूली लक्ष्य के सापेक्ष खराब स्थिति मिली।
जिसके अनुक्रम में प्रबंध निदेशक द्वारा रवीन्द्र बाबू अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मंडल-द्वितीय बुलंदशहर, विनोद अवस्थी, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मंडल-बिजनौर, मुकेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खंड-बुढ़ाना, विनय कुमार अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खंड-प्रथम बुलंदशहर, विनोद कुमार अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खंड प्रथम शामली को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
अनूप सिंह अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खंड-तृतीय मुजफ्फरनगर, शशांक शेखर अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खंड-तृतीय शामली नितिन जायसवाल अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खंड-द्वितीय बड़ौत, संदीप सिंह अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खंड-10 गाजियाबाद को आरोप पत्र निर्गत कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गयी है। प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी जनपदों के अधिकारी अभियान चलाकर, शतप्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करें। राजस्व वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य है।
112 के आधार पर कसीनो कांड के अभियुक्तों का पुलिस मांगेगी रिमांड
मेरठ: नौचंदी थाना के गढ रोड स्थित होटल हारमनी के कसीनो कांड में अभियुक्त बनाए गए होटल मालिक नवीन अरोरा समेत चिराग तनेजा, अमित चांदना, राजीव, कपड़ा व्यापारी मोहित पुलिस रिमांड मांगेगी। 13 नवंबर को इन सभी की स्थायी जमानत पर सुनवाई होनी है। फिलहाल 13 तक सभी को अंतरिम बेल दी गयी है। पुलिस ने इस मामले में गंभीर मानी जा रही धारा 112 लगा दी है। इसको आधार बनाकर पुलिस स्थायी बेल का ना केवल मजबूती से विरोध करेगी बल्कि सभी की रिमांड भी अदालत से मांगी जाएगी।
अभी पुलिस सभी अभियुक्तों को बयान के लिए तलब कर रही है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि कुछ के बयान दर्ज किया जा चुके हैं। इनमें होटल हारमनी के मालिक नवीन अरोरा भी शामिल हैं, हालांकि कुछ अभी बयान देने के लिए थाना तक आने से बच रहे हैं। कुछ ना कुछ बहाना बनाकर बयान देने से आने से बचा जा रहा है, लेकिन इस मामले में पुलिस किसी को कोई रियायत देने वाली नहीं। मामले की कोर्ट में मजबूत पैरवी की जाएगी।