जनवाणी संवाददाता |
रुड़की: वरिष्ठ शिक्षक नेता डा.प्रदीप त्यागी एवं उनकी पत्नी डॉ मधु त्यागी को उज्जैन में आयोजित राष्ट्रीय सारस्वत सम्मान समारोह में पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। श्री मौनतीर्थ हिंदी विद्यापीठ द्वारा उज्जैन में आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय सारस्वत सम्मान समारोह में गंगोत्रीकुंज, पनियाला रोड निवासी समाजशास्त्र के शिक्षक एवं उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा.प्रदीप त्यागी व उनकी पत्नी डॉ मधु त्यागी को शैक्षिक व सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
आप दोनों शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक गतिविधियों बेटी बचाओ, बालिका शिक्षा, बचपन बचाओ आंदोलन, बाल मजदूरी, गोवंश संरक्षण, गंगा स्वच्छता अभियान तथा रक्तदान आदि कार्यो में लगातार सक्रिय रहते हैं। इससे पूर्व भी समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए मेरठ में आयोजित त्यागी समाज के राष्ट्रीय सम्मान समारोह में शिक्षक प्रदीप त्यागी को त्यागी रत्न से भी सम्मानित किया गया था।
आप दोनों को पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित होने पर बुद्धिजीवियों व गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामनाएं दी है जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी, विधायक प्रदीप बत्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, मेयर गौरव गोयल, मयंक गुप्ता, वरिष्ठ शिक्षक नेता डॉ अनिल शर्मा, संजय वत्स, भोपालसिंह सैनी,अविनाश शर्मा, राजेश सैनी, जितेंद्र पुंडीर, प्रधानाचार्य डॉ अशोक आर्य, मनोज सैनी, अरुण सिंह, अजय कौशिक, जेडी त्यागी, डॉ राकेश त्यागी आदि प्रमुख है।