Tuesday, October 15, 2024
- Advertisement -

यूजी-पीजी की परीक्षा में नकलचियों का बोलबाला

  • नकल के लिए आजमा रहे नए-नए पैतरे
  • कॉलेज भी सीसीटीवी कैमरों का नहीं दे रहे लिंक

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि की ओर से यूजी और पीजी की मुख्य परीक्षाएं शुरु करा दी गई है। मगर इस वर्ष सीसीएसयू से संबंधित कॉलेजों के छात्र-छात्राएं नकल में यूपी बोर्ड छात्र-छात्राओं को भी पिछाड़ने का काम कर रहे हैं। परीक्षा के लिए विवि की ओर से नकल पर लगाम कसने के लिए सचल दलों का गठन किया गया था, जो परीक्षा के दौरान मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के कॉलेजों में छापेमारी करने का काम कर रहा है। छापेमारी में आए दिन नकलचियों को पकड़ा जा रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि नकलचियों द्वारा नकल के लिए इस वर्ष नए-नए पैतरे आजमाएं जा रहे हैं, लेकिन सचल दल की नजरों से वह बच नहीं पा रहा है।

बता दें कि विश्वविद्यालय की एनईपी एवं यूजी-पीजी परीक्षाओं के लिए गठित विशेष उड़ाका दल एवं केंद्रीय सतर्कता दल के संयोजक डॉ. शिव राज सिंह पुंडीर तथा उप संयोजक डॉ. राजीव कौशिक के नेतृत्व में हापुड़, गाजियाबाद और बुलंदशहर के विभिन्न सीमावर्ती और दूरदराज महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को नकल करने से प्रतिबंधित किया गया तथा परीक्षा केंद्र प्रभारी को सभी परीक्षा कक्ष विश्वविद्यालय के कंप्यूटर केंद्र से जोड़ने को निर्देशित किया गया।

12 7

परीक्षा के दौरान हापुड़ में आरएस कॉलेज पिलखुआ, गाजियाबाद में वीएमएल कॉलेज, बुलंदशहर में एनआरईसी कॉलेज, खुर्जा एकेपी कॉलेज, हरचंद सिंह, गोठनी, सुखवीरी देवी कॉलेज नीमका, ब्रह्मानंद कॉलेज बुलंदशहर, डीएवी कॉलेज, एमएस कॉलेज चोला और बिलासपुर आदि क्षेत्रों में विशेष उड़ाका दल ने बुलंदशहर में छह और गाजियाबाद में दो छात्र-छात्राओं को नकल करते हुए पकड़ा।

जिसके बाद विश्वविद्यालय को रिपोर्ट प्रेषित की। इसके अतिरिक्त कुछ महाविद्यालय में छात्र मोबाइल से नकल करते हुए भी पाए गए और उनके मोबाइल सील कर विश्वविद्यालय को प्रेषित किए गए हैं। विश्वविद्यालय के अंतर्गत जिन महाविद्यालयों के कैमरा बंद अथवा विश्वविद्यालय से जुड़े हुए नहीं पाए गए उन्हें उचित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। जबकि विश्वविद्यालय और शासन की ओर से इसकों लेकर समय-समय पर सख्त आदेश जारी किए जा चुके हैं। उड़ाका दल में डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. शरद, डॉ. मिथिलेश, डॉ. छाया, डॉ. राधिका, डॉ. अनामिका शामिल रहे।

निरीक्षण के दौरान उड़ाका दल के सदस्यों से अभद्रता

विवि परीक्षा के दौरान सोमवार को उड़ाका दल जब बुलंदशहर के एक कॉलेज में छापेमारी के लिए पहुंचा तो वहां महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा विशेष उड़ाका दल की गाड़ी महाविद्यालय परिसर में प्रवेश करने से रोक दी गई और उड़ाका दज के सदस्यों के साथ अभद्रता भी की गई। जिसके बाद वहां विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसकी सूचना विवि के उच्चा धिकारियों को दी गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bhool Bhulaiya 3: ‘भूल भुलैया 3’के टाइटल ट्रैक का टीजर हुआ जारी, कल होगा फिल्म का पूरा गाना रिलीज

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img