- परिवार-भतीजों को जिम्मेदार ठहरने पर पंवार की प्रतिक्रिया
जनवाणी संवाददाता |
शामली: भाजपा नेताओं का ग्राम भैंसवाल में प्रवेश के दौरान एक दिन पूर्व हुए विरोध के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर सुधीर पंवार ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी राजनैतिक दल के नेता को नए तीन कृषि कानून पर अपनी प्रतिक्रिया रखने का अवसर प्रदान करें। साथ ही, विरोध के लिए अलोतांत्रिक तरीका न अपनाएं।
राज्य योजना आयोग के पूर्व सदस्य प्रोफेसर सुधीर पंवार ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि केन्द्रीय मंत्री डा़ संजीव बालियान द्वारा ग्राम भैंसवाल में किसानो द्वारा किए गए विरोध के लिए मेरे परिवार और भतीजों को जिम्मेदार ठहराया है इसलिए वे स्पष्ट करना चाहते हैं कि पूरा भैंसवाल गांव मेरा परिवार है और गांव में हम सभी का आपस में कोई न कोई रिश्ता है।
उन्होंने कहा कि भैंसवाल या अन्य गांवों में डा़ संजीव बालियान का कोई व्यक्तिगत विरोध नहीं है, लेकिन भाजपा द्वारा किसान आन्दोलन को जातियों में बांटने तथा किसान आन्दोलन को जाट आन्दोलन कहने से किसान नाराज हैं, कभी-कभी यह नाराजगी आक्रोश में प्रकट होती है।
सपा नेता ने कहा कि किसान मोदी सरकार के किसान विरोधी कानूनों का विरोध कर रहे तथा न्यूनतम समर्थन मूल्यों (एमएसपी) को कानूनी अधिकार बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार इसे जाटों को भाजपाई जाट एवं अन्य जाटों की लड़ाई बनाकर कमजोर करना चाहती है।
प्रोफेसर सुधीर पंवार ने कहा कि खेती एवं खाद्यान्न बाजार को पूंजीपतियों को सौंपने की मोदी सरकार की नीतियों का किसान विरोध कर रहे हैं लेकिन संवेदनहीन सरकार किसानों को आपस में लड़ाकर इस विरोध को कमजोर करना चाहती है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे सभी राजनीतिक दल के नेताओं को अपना पक्ष रखने का मौका दें और उनसे सवाल करें लेकिन विरोध के लिए अलोकतांत्रिक तरीक न अपनाएं।