Wednesday, June 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurअज्ञात वाहन ने बालिका को मारी टक्कर, मौके पर मौत

अज्ञात वाहन ने बालिका को मारी टक्कर, मौके पर मौत

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

गागलहेड़ी: शादी समारोह की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब गुब्बारों की चाह में एक 4 वर्षीय बालिका अकेले हाईवे पार करने लगी, मगर इस दौरान कोई अज्ञात वाहन बालिका को टक्कर मार गया। जहां नन्ही शदफ़ की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम हरोड़ा अहतमाल से उमाही कला गांव में मुबारिक राव के यहां कुछ मेहमान आए थे। हाईवे के एक तरफ सभी मेहमान शादी की खुशियां मना रहे थे वही एक 4 वर्षीय बालिका सदफ पुत्री शमशेर निवासी हरोड़ा अहतमाल भी शामिल थी।

सड़क के दूसरी छोर पर एक गुब्बारे वाला खड़ा था जिस के रंग बिरंगे गुब्बारे देख बालिका से रहा न गया और वह गुब्बारा लेने अकेले ही सड़क पार करने लगी मगर इसी दौरान कोई अज्ञात वाहन बालिका को टक्कर मार गया हादसा देख गुब्बारे वाला तो वहां से रफूचक्कर हो गया मगर शादी में सभी मेहमान खुशी मनाते रहे उन्हें हादसे का पता नहीं चल सका जिस कारण घंटों बालिका का शव सड़क पर पड़ा रहा। सड़क से गुजरने वाले वाहन के चालक सड़क पर पड़ा शव देखते रहे, लेकिन किसी की भी संवेदना नहीं जागी।

काफी समय बाद बारातियों को सदफ के गायब होने का एहसास हुआ तो उसकी ढूंढ हुई लेकिन जब वह कहीं नहीं मिली तो उसे ढूंढने को अनेक लोग इधर-उधर गए कि तभी पता चला कि सड़क किनारे दिवाईटर पर किसी का शव पड़ा है। लोगों ने वहां जाकर देखा कि सदफ का शव डिवाइडर पर पड़ा था। अनुमान लगाया जा रहा है कि सड़क पार करते समय जब किसी वाहन की टक्कर लगी तो सदफ उछलकर डिवाइड पर जा गिरी।

बालिका के परिजनों ने कोई पुलिस कार्रवाई किए बगैर उसका शव अपने गांव ले जाकर उसे दफना दिया। उधर शादी में शामिल बालिका का सड़क हादसे में निधन होने का समाचार मिलते हैं शादी की खुशियां मातम में बदल गई तथा शादी की औपचारिकता आनन-फानन में पूरी कर निकाह संपन्न कराया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments