Sunday, March 16, 2025
- Advertisement -

UP News: यूपी एटीएस ने आगरा से आईएसआई एजेंट रविंद्र कुमार को किया गिरफ्तार,जानें पूरा मामला

जनवाणी ब्यूरो |

UP News: आज शनिवार को उत्तर प्रदेश के आगरा से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एटीएस आगरा यूनिट ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे फिरोजाबाद की ऑर्डिनेंस फैक्टरी के चार्ज मैन रविंद्र कुमार को गिरफ्तार ​किया है। कहा जा रहा है कि, उसके ​फोन से कईं चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। दरअसल, रविंद्र जिस आईएसआई हैंडलर से बात करता था, उसका मोबाइल नंबर फोन में साथी कर्मचारी के नाम से सेव किया हुआ था। ताकि,किसी को शक न हो।

फेसबुक पर आईएसआई ने अपने जाल में फंसाया

मिली जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद की ऑर्डिनेंस फैक्टरी में चार्ज मैन रविंद्र कुमार को फेसबुक पर एक युवती की मदद से आईएसआई ने अपने जाल में फंसाया। नेहा शर्मा नाम की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई। इसके बाद दोस्ती की गई। दोस्ती के दौरान प्यार भरी बातें शुरू हुईं। पहले फेसबुक मैसेंजर पर बातें होती थीं। इसके बाद व्हाट्सएप नंबर लेकर फोन पर बातचीत शुरू हो गई।

रविंद्र से ली गोपनीय जानकारी

जाल में फंस जाने के बाद आईएसआई हैंडलर ने रविंद्र से गोपनीय जानकारी लेना शुरू किया। वर्तमान में सेना से जुड़े कई प्रोजेक्ट पर फैक्ट्री में काम चल रहा है। कई बड़े उपकरण भी तैयार किए जा रहे हैं। रविंद्र कुमार से व्हाट्सएप पर कई सारी जानकारी ले ली गईं, जिस नंबर से बातचीत हो रही थी, वह खुफिया एजेंसियों के रडार पर था।

उसमें से कई सारे गोपनीय दस्तावेज जो व्हाट्सएप पर भेजे गए थे, उनको डिलीट कर दिया गया था। मामले में लखनऊ एटीएस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here