Saturday, September 28, 2024
- Advertisement -

यूपी ने तो गजब जवाब दिया

 

SAMVAD


krishan partap singhलगता है कि न्यूज चैनलों के इस बार के एग्जिट पोलों के कतई हजम न होने वाले अनुमानों से जुड़े सारे सवालों के जवाब देश में सर्वाधिक (अस्सी) लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को ही देने थे! गजब कि उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली तो खुद को सबका ताऊ सिद्ध करते हुए एग्जिट पोल करने वाले प्राय: सारे स्वनामधन्य विशेषज्ञों को सिर धुनने, उलटा लटकने और पानी मांगने पर मजबूर कर दिया! अलबत्ता, उनको नहीं, जो अपनी आंखों में जरा-सा भी पानी या थोड़ी-सी भी शर्म नहीं बचा पाए हैं। इस दौरान एक पल ऐसा भी आया, जब लगा कि वाराणसी के मतदाता पदासीन प्रधानमंत्री को उसकी सीट पर हरा देने के 1977 के रायबरेली के मतदाताओं के रिकॉर्ड (जिसे उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को हराकर बनाया था।) की बराबरी करने पर आमादा हैं। वहां से आमतौर पर अजेय माने जा रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मतगणना में पिछड़ने की खबर आई (वह भी 2014 व 2019 में उनके मुकाबले तीसरे नम्बर पर रहे कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय के मुकाबले, जिनके बारे में कहा जाता था वे उन्हें महज प्रतीकात्मक चुनौती दे रहे हैं) तो स्वाभाविक ही भाजपाई चेहरों का रंग उतर गया। खासकर उनका, जो प्रधानमंत्री को दस लाख मतों के पार ले जाने का दम बांध रहे थे। कौन जानें, वे सोचने लगे हों कि यह क्या हुआ कि कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री के ‘ध्यान’ व ‘साधना’ से निकले संकल्प भी उनके काम नहीं आ रहे। शुक्र है कि बाद में वाराणसी वालों को उन पर थोड़ी दया आई।

लेकिन अयोध्या (यानी फैजाबाद लोकसभा सीट) के मतदाताओं ने ‘निर्दयता’ से ही काम लिया। साफ कह दिया कि प्रधानमंत्री की पार्टी, और तो और, अपनी ही सरकारों द्वारा ‘भव्य’ और ‘दिव्य’ करार दी गई अयोध्या का प्रतिनिधित्व करने लायक भी नहीं बची है। भाजपा के हिन्दुत्ववादी रूपकों की भाषा में कहें तो उन्होंने उसके लल्लू नाम के प्रत्याशी को लल्लू सिद्धकर सपा के ‘अवधेश’ प्रसाद को चुन लिया। प्रसंगवश, भगवान राम को भी अवधेश कहा जाता है, उनके पिता दशरथ को भी और उसने इस बार सपा के अवधेश प्रसाद को चुन लिया है। यह कहने वाले भी हैं कि भाजपा की करनी देख भगवान राम भी उसके विरुद्ध हो गए हैं, इसलिए वे उसके काम नहीं आए। पूरे चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बारम्बार कहते रहे कि यह लड़ाई रामभक्तों व रामद्रोहियों के बीच है और भगवान राम ने उनकी न सिर्फ अयोध्या-फैजाबाद बल्कि उसके आसपास की लोकसभा सीटें भी न बचने देकर सिद्ध कर दिया कि वास्तव में रामद्रोही कौन है। दूसरी ओर अमेठी के मतदाताओं ने राहुल गांधी के मुकाबले बारम्बार ‘युद्धं देहि’ का नाद कर रही और उनके ‘डरकर मैदान छोड़ जाने’ से खुश केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी नहीं बख्शा-कांग्रेस के ऐसे ‘कमजोर’ उम्मीदवार किशोरीलाल शर्मा के हाथों बुरी तरह पराजित करा दिया, जिसे वे कायदे से नेता तक मानने को तैयार नहीं थीं। प्रदेश में कई और भाजपाई मंत्री व नेता भी उनकी ही गति को प्राप्त हुए हैं, लेकिन उन सबका उल्लेख इस अर्थ में गैरजरूरी है कि बटलोेई के इतने चावलों से भी परीक्षण का काम चलाया जा सकता है।

आज कौन कह सकता है कि लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी रैलियों में मोदी ने जमकर हिंदू-मुसलमान किया तो उसके पीछे भी उनकी यही बदनीयती नहीं थी? इससे पहले उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार व उसके द्वारा नियंत्रित अयोध्या के प्रशासन ने वहां निर्माणाधीन राम मन्दिर में दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्वालुओं व पर्यटकों के हुजूम के लिए सड़कें चौड़ी करने के उद्देश्य से नागरिकों से किये गए समुचित मुआवजे व पुनर्वास के वादे निभाये बिना उनके हजारों घरों, दुकानों व प्रतिष्ठानों के ध्वंस का अभियान चलाया तो उसके समर्थक कई हलके यह आभास कराते भी लगे कि अगर इस सबसे राम जी शेष देश में भाजपा का बेड़़ा पार लगा दें तो अयोध्यावासियों की नाराजगी से फैजाबाद की एक सीट हार जाना उसकी बहुत छोटी कीमत होगी-भले ही वह कभी मूंछ या नाक का बाल हुआ करती थी। हां, बाद में उसके सांसद और प्रत्याशी लल्लू सिंह ‘चार सौ पार’ के प्रधानमंत्री के नारे की सफलता को संविधान बदलने के लिए जरूरी बताकर इस सीट पर भी जीत जरूरी बताने लगे थे।

अब जब सारे प्रदेश के मतदाताओं ने साफ कर दिया है कि अयोध्या और हिंदू-मुसलमान के नाम पर बहुत हो चुका, अब वे आस्था पर विवेक को तरजीह देने और जिताने के पक्ष में हैं, साथ ही खुद को किसी की ‘अति’ के लिए इस्तेमाल नहीं होने देंगे, कई स्वयंभू विशेषज्ञ इस ‘तर्क’ की आड़ में छिपने की कोशिश कर रहे हैं कि यह हिंदुत्व के बरक्स धर्मनिरपेक्षता की नहीं, जातीय समीकरणों की जीत है। लेकिन ऐसा है तो भी भाजपा के लिए यह इस अर्थ में खतरे की घंटी ही है कि उसकी दस सालों की सत्ता में नए सिरे से हिंदू होने की चाह में उसके हिंदुत्व की ओर आकर्षित दलित व पिछड़ी जातियों का उससे मोहभंग हो गया है और वे उसकी छतरी के तले अपना निस्तार न देख संविधान व आरक्षण को (उससे) बचाने के विपक्षी अभियान का अंग बन गई हैं।

इस बहाने ही सही, इन ‘विशेषज्ञों’ को अब उस ऐंटीइन्कम्बैंसी को स्वीकार कर लेना चाहिए जिसे वे अब तक मोदी के चेहरे की कथित लोकप्रियता की आड़ में छिपाते आ रहे थे। निस्संदेह, इंडिया गठबंधन इस बार इस प्रदेश में बेहतर रणनीति और सामाजिक व जातिगत समीकरणों के साथ मतदाताओं के सामने गया। उसकी सबसे बड़ी घटक समाजवादी पार्टी ने अपने ऊपर लगा यादवों व मुसलमानों की पार्टी होने का ठप्पा तो उतार फेंका ही, अपने पुराने एम-वाई समीकरण को जीत के लिए अपर्याप्त मान उसे भी पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक और आधी आबादी) से प्रतिस्थापित कर दिया। टिकट वितरण में भी उसने इन सारे तबकों का समुचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया। सामान्य सीटों पर दलित प्रत्याशी खडे करने का प्रयोग करने से भी नहीं चूकी। उसके इस प्रयोग ने प्रदेश में बीस-इक्कीस प्रतिशत बताये जाने वाले दलित मतदाताओं को पुरानी दुश्मनी भुलाकर उसकी ओर लाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन दलित मतदाताओं को भी, जो 2019 में बसपा को कमजोर होती देखकर भी उसके बजाय भाजपा की ओर चले गए थे।

देश के पैमाने पर इस जनादेश को 2004 के रूप में देखा जाए या किसी और रूप में, अयोध्या फैजाबाद में यह बिल्कुल 1989 जैसा है, जब फैजाबाद के मतदाताओं ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मित्रसेन यादव को सांसद चुनकर विश्व हिन्दू परिषद द्वारा राममन्दिर के बहुप्रचारित शिलान्यास के बाद फूली-फूली फिर रही भाजपा और उसका श्रेय लेने में उससे होड़ कर रही कांग्रेस दोनों को स्तब्ध कर दिया था। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि 1989 में भाजपा से खफा अयोध्या ने पिछड़ी जाति के एक वामपंथी प्रत्याशी को सांसद चुना था और 2024 में खफा हुई है तो एक समाजवादी दलित को चुन लिया है।


janwani address 9

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Admit Card: ऑफिस असिस्टेंट मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सुभारती मेडिकल कॉलेज में 30 सितंबर को होगा अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: सुभारती मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी...

Chhattisgarh NEET UG Round 2: जारी हुआ छत्तीसगढ़ नीट यूजी राउंड 2 के लिए सीट आवंटन,ऐसे देखें अपना रिजल्ट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img