जनवाणी ब्यूरो
यूपी: नोएडा में प्रदूषण का कहर जारी हो चुका है। लोगों को बढ़ते प्रदूषण से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, आज रविवार को सीईओ नोएडा प्राधिकरण लोकेश एम ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान लोकेश एम कहते हैं, “हमने धूल और गंदगी को साफ करने के लिए एक मेगा रैली शुरू की। हमने एक समय तय किया है और वरिष्ठ अधिकारियों को टाइम चार्ट दिया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सब कुछ साफ है।
https://x.com/ANI/status/1721006178392850768?s=20
हमने नोटिस दिया है और निर्माण गतिविधि रोक दी
आगे उन्होंने कहा कि एयर गन और पानी के छिड़काव का भी उपयोग किया जा रहा है। हमने नोटिस दिया है और निर्माण गतिविधि रोक दी है। हम सभी नियमों और विनियमों का पालन कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जीआरएपी नियमों का भी पालन किया जाए। उल्लंघन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।