- भामौरी बिजलीघर पर एसडीओ को सौंपा ज्ञापन, मीटर नहीं लगने देना का किया ऐलान
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: नलकूपों पर विद्युत लगाए जाने का किसान चारों ओर विरोध कर रहे हैं। जिसको लेकर आए दिन हंगामे हो रहे हैं। सोमवार को भामौरी गांव स्थित बिजलीघर पर किसानों ने विरोध में जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं बड़ी संख्या में मीटर उखाड़कर बिजलीघर में जमा कराए। उन्होंने एसडीओ को एक ज्ञापन सांैपते हुए नलकूपों पर विद्युत मीटर नहीं लगाए जाने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
विद्युत विभाग द्वारा नलकूपों पर मीटर लगवाने का काम किया जा रहा है। जिसका पूरे सूबे में भारी विरोध हो रहा है। किसान मीटर उखाड़कर बिजलीघरों पर देकर आ रहे हैं। इसके बाद भी मीटर लगाने का काम लगातार जारी है। किसान से नजर बचाकर गुपचुप तरीक से मीटर लगा दिए जाते हैं। जिससे किसानों में भारी आक्रोश है। सोमवार को नाराज किसानों ने भामौरी गांव स्थित बिजलीघर पर पहुंच कर हंगामा कर दिया। किसानों ने बड़ी संख्या में विद्युत मीटर बिजलीघर में जमा कराए।
सूचना मिलते ही एसडीओ मौके पर पहुंच गए। किसानों ने एसडीओ दिनेश सिंह को एक ज्ञापन सौंपते हुए नलकूपों पर लगे मीटर हटवाने की मांग की। किसानों ने कहा कि यदि जबरदस्ती मीटर लगाने की कोशिश की तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर संदीप सोम, धीरज सिंह, कुलदीप कुमार, ओमप्रकाश सिंह, शिवकुमार, नरेश, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
भाकियू कार्यकर्ताओं का बिजलीघर पर धरना-प्रदर्शन
सरूरपुर: किसानों की ट्यूबवेल पर विद्युत मीटर लगाने के विरोध में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने बिजली घर का घेराव करते हो पुरे दिन धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसी सूरत में भी ट्यूबवेल पर मीटर नहीं लगने दिए जाएगी। इसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने एसडीओ को ज्ञापन भी सौंपा।
भूनी गांव में पावर कारपोरेशन विभाग द्वारा किसानों की ट्यूबवेल पर बिना सूचना दिए विद्युत मीटर लगा दिए गए। इसका पता सोमवार को भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं को लगा तो बहुत उत्तेजित हो हो गए और काफी संख्या में किसानों के साथ में सरूरपुर खुर्द बिजली घर पर पहुंचे। जहां हंगामा प्रदर्शन करते हुए साफ ऐलान कर दिया कि किसानों की ट्यूबवेल पर बिना किसान की सहमति के किसी सूरत में विद्युत मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे। किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन अब किसानों को विद्युत मीटर लगा कर बर्बाद किया जा रहा है।
देर शाम उपखंड अधिकारी सरधना पहुंचे और हंगामा करते किसानों व कार्यकर्ताओं को शांत किया। इस मौके पर किसानों ने कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ को सौंपते हुए कहा कि विद्युत मीटर ट्यूबवेल पर किसी सूरत में नहीं लगने दिए जाएंगे। इस मौके पर संगठन मंत्री राजकुमार करनावल किसान यूनियन एनसीआर महासचिव मनोज त्यागी अधिकारियों से वार्ता भी की। इस अवसर पर जिला महासचिव अशफाक जैनपुर, उपेंद्र प्रधान, भराला मिंटू दौरालिया, कांबोज मोनू व ऋषिपाल आदि मौजूद रहे।