Monday, March 17, 2025
- Advertisement -

बसपा में उठापटक से खलबली

  • राजनीतिक दलों के नेताओं में आपसी खटास भी उभरकर आ रही सामने

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: निकाय चुनाव के बीच राजनीतिक दलों में उठापटक तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों के नेताओं में आपसी खटास भी उभरकर सामने आ रही है। सपा-रालोद में तो खींचतान चल ही रही थी, अब बसपा भी इससे अछूती नहीं रही। शुक्रवार को दिन भर बसपा के हशमत मलिक और कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी नसीम कुरैशी का टिकट कैंसिल होने की चर्चा बनी रही। हालांकि अधिकृÞत रूप से कोई सूचना नहीं आई।

बसपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हसीन यासीन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। हसीन यासीन के इस्तीफा देते है पार्टी में खलबली मच गई है। हसीन यासीन ने खुला आरोप लगाया कि पार्टी में भाजपा के लिए काम हो रहा है। टिकट भी बेचने के आरोप लगाये। चर्चा ये भी है कि हसीन यासीन ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया हैं, लेकिन इसकी कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिली हैं। हालांकि बसपा में उठापटक खूब हो रही हैं। छह से ज्यादा ऐसे पार्षद पद के प्रत्याशी है, जो आप के पाले में चले गए हैं।

इनके नामों की घोषणा आप की तरफ से कभी भी आ सकती हैं। निकाय चुनाव में उठापटक तेज होने के बाद खलबली मची हुई हैं। बसपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने इस्तीफा देते हुए पार्टी पदाधिकारियों पर तमाम आरोप लगाए हैं। कहा कि पार्टी पदाधिकारी भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। हसीन यासीन का कहना है कि उन्होंने पार्टी के लिए तन-मन धन से कार्य किया। मौजूदा समय में जिला कमेटी पूरी तरह से भाजपा के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उनके बारे में कहने के बावजूद निष्ठावान कार्यकर्ता को टिकट नहीं दिया गया।

02 21

पूर्व में भी बसपा द्वारा कमजोर प्रत्याशी उतारने पर यहां से भाजपा की जीत हुई थी। यह सब संज्ञान में लाने के बावजूद पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता को टिकट नहीं दिया गया। उन्होंने पार्टी आलाकमान को भेजे इस्तीफे में कहा है कि अगर जिला कमेटी को भंग नहीं किया जाता तो इसका खामियाजा पार्टी को उठाना पड़ेगा। जब तक कमेटी भंग नहीं होती तब तक पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। प्रमोद खड़ौली पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं।

प्रमोद खडौली लंबे समय से बसपा से जुड़े रहे हैं तथा जिला प्रभारी का पद भी उन पर रहा हैं। वर्तमान में प्रमोद खडौली रालोद में चले गए हैं। राजकुमार बसपा के वार्ड तीन से निवर्तमान पार्षद रहे हैं, लेकिन उनके टिकट को लेकर बसपा में ऊहापोह की स्थिति है, जिसके चलते उनके भी पार्टी छोड़ने की प्रबल संभावना हैं। कई और भी बसपा के पार्षद हैं, जो टिकट कटने पर बगावत कर सकते हैं। इसको लेकर बसपा में खलबली मची हुई हैं।

रालोद ने तीन पार्षद प्रत्याशियों के नाम किये घोषित

राष्ट्रीय लोकदल ने नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत नगर निगम पार्षद पद के लिए चयन समिति ने तीन वार्ड पर प्रत्याशी के नामों का ऐलान किया हैं। वार्ड-15 (मुल्तान नगर) से राजरानी, वार्ड-24 से अशोक जाटव, वार्ड-46 से शिवम यादव को प्रत्याशी घोषित किया हैं। वहीं, एक वार्ड पर प्रत्याशी के चयन में संशोधन किया गया है। वार्ड-19 में पूर्व के घोषित प्रत्याशी अनीता गुर्जर के स्थान पर पूर्व पार्षद नरेश मलिक को प्रत्याशी घोषित किया गया है। इस तरह से वार्ड-19 से रालोद ने अपना प्रत्याशी बदल दिया। ये जानकारी रालोद जिलाध्यक्ष मतलबू गौड़ ने दी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: कांस्टेबल की मिनी ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मौत

सहारनपुर में तैनात छपरौली का सिपाही कुंभ की...
spot_imgspot_img