Wednesday, July 9, 2025
- Advertisement -

हंगामा करने वाली महिलाएं गई जेल

  • महिला सिपाही के साथ मारपीट और वर्दी फाड़ने का मामला
  • दो मुकदमों में अदालत ने भेजा जेल, सिपाही का बेटा भी चोटिल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पारिवारिक विवाद में मारपीट करने वाली महिलाओं ने टीपी नगर थाने में हंगामा कर महिला सिपाही के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ दी थी। पुलिस ने जहां महिलाओं को पिटाई कर सबक सिखाया वहीं शनिवार को अदालत में पेश किया जहां से दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया गया। महिलाआें के हंगामे में महिला सिपाही का छोटा बेटा भी चोटिल हो गया। आरोपी महिलाओं के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किये गए थे।

चन्द्रलोक निवासी पुष्पा की बेटी रेनू का विवाह चन्द्रलोक कालोनी निवासी सचिन के साथ हुआ था। रेनू को ससुराल पक्ष सास सुधा और ननद पूजा परेशान कर रही थी। शुक्रवार की शाम ससुराल पक्ष ने रेनू के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया था। मोहल्ले के लोगों ने रेनू के परिवार वालों को फोन कर मौके पर बुला लिया। रेनू की मां पुष्पा और बहन प्रीति रेनू के घर पहुंच गई। पुष्पा और प्रीति की रेनू की ननद पूजा और सास सुधा के साथ कहासुनी हो गई।

जिसके चलते प्रीति ने 112 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस दोनों पक्षों की महिलाओं को थाने ले गई। थाने में प्रीति ने महिला पुलिस प्रीति के साथ हाथापाई करते हुए वर्दी तक फाड़ दी। हंगामा करने वाली महिला प्रीति ने एक तमाचा भी सिपाही को जड़ दिया। महिला सिपाही के साथ अभद्रता देख महिला पुलिसकर्मियों ने आरोपी महिलाओं की जमकर पिटाई कर दी।

04

थाने में काफी देर तक हंगामा चलता रहा। बाद में आरोपी महिलाओं के खिलाफ सिपाही प्रीति की तरफ से सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने और महिला पुष्पा की तरफ से जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई। शनिवार को पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं प्रीति और रेनू को कोर्ट में पेश किया जहां से उनको जेल भेज दिया गया।

महिलाओं ने लगाया थर्ड डिग्री का आरोप

पुलिस टार्चर का आरोप महिलाओं ने लगाया हैं। जेल गई महिलाओं ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने उन्हें थाने में थर्ड डिग्री दी। आरोप है कि पुलिस ने उन्हें कस्टडी में पीटा। पुुरुष पुलिस कर्मियों ने भी मारपीट की। इस पूरे मामले की जांच आला पुलिस अफसरों से कार्रवाई करने की मांग की हैं। इसके लिए न्यायालय में भी उत्पीड़न करने के मामले में पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। महिलाओं ने अभद्रता का आरोप लगाया हैं। रात में थाने में बवाल चला, जिसमें पुलिस ने लीपापोती कर दी हैं। इसकी जांच कराने की मांग की हैं।

गोकशी करने वाले वकील गैंग पर गैंगस्टर लगा

मेरठ: पुलिस ने गोकशी करने वाले वकील गैंग पर गैंग पंजीकरण की कार्यवाही की गई है। इसमें चार सदस्यों को गैंग में शामिल किया गया है। गोकशी का काम करने वाले बदमाशों के गैंग के रूप मे अभियुक्त वकील पुत्र गुलाम निवासी ग्राम नाहल्ली थाना सरधना मेरठ व उसके चार सहयोगी सदस्य को गैंग की सक्रियता को नियंत्रण करने के उद्देश्य से पुलिस रेगुलेशन के पैरा-253 के अनुसार इस गैंग को जनपद स्तर पर डी-143 श्रेणी-गोकशी में वकील गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। वकील एक शातिर किस्म का अपराधी है। यह अपने सहयोगियों के साथ गैंग बनाकर आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए जनपद क्षेत्र में गोकशी जैसा जघन्य अपराध करने में सक्रिय है ।

गैंग लीडर और गैंग

वकील पुत्र गुलाम निवासी ग्राम नाहल्ली थाना सरधना जनपद मेरठ (गैंगलीडर), इमरान पुत्र रज्जाक निवासी ग्राम नाहल्ली थाना सरधना (सदस्य), शहनवाज पुत्र फरजंदा निवासी ग्राम नाहल्ली थाना सरधना (सदस्य), शौकीन पुत्र अनवर निवासी ग्राम नाहल्ली थाना सरधना (सदस्य), भूरा उर्फ आकिल पुत्र हसरत निवासी ग्राम नाहल्ली थाना सरधना (सदस्य) आदि।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्मृति तेज करने के लिए छात्र क्या करें

एक बार में कई काम करने की कोशिश मस्तिष्क...

आनंद कहां है

आप अपनी खुशी को बाहर किसी विशेष स्थिति में...

DSSSB भर्ती 2025: 10वीं, ग्रेजुएट और पीजी के लिए निकली 2119 वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

पीढ़ियों के आर्थिक विकास के लिए

प्रगति के सोपान चढ़ते हुए उन्होंने जब अपनी उन्नति...
spot_imgspot_img