- बुद्धा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट ने की थी आनलाइन कला प्रतियोगिता
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: जनवरी माह में करनाल बुद्धा गु्रप आॅफ इंस्टीट्यूट द्वारा एक आॅनलाइन कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें बीएसएम स्कूल की चिन्मयी व सैय्यदा फैजा बतूल ने पुरस्कार प्राप्त कर स्कूल के नाम को गौरवान्वित किया। शेष विद्यार्थियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
हरियाणा में स्थित बुद्धा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट द्वारा जनवरी माह में लोहडी एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पेंटिंग एवं कोलाज कला के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
प्रतियोगिता में बीएसएम स्कूल से कक्षा 11 के लगभग 20 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। 12 फरवरी को पुरस्कार वितरण समारोह बुद्वा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट के प्रागंण में किया गया। जिसमें बीएसएम स्कूल की चिन्मयी व सैय्यदा फैजा बतूल ने पुरस्कार प्राप्त कर स्कूल के नाम को गौरवान्वित किया।
शेष विद्यार्थियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्कूल चेयरमैन श्री सूर्यवीर सिंह ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बंद हुए स्कूलों में फिर से एक नई गति का संचालन हुआ है। मैनेजर छाया सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि स्कूली जीवन धीरे-धीरे अपने पुराने कलेवर को अपनाने के लिए प्रयासरत है।
आने वाले समय में जन-जीवन सामान्य होगा और बच्चों में छिपी प्रतिभाएं निखर कर सामने आएगी। प्रधानाचार्य राजकुमार धीमान ने सभी प्रतिभागी छात्रों को शुभकामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता संपन्न कराने वाली अध्यापिका सुनीता चौधरी व अध्यापक शिवम छाबड़ा का आभार व्यक्त किया।