Sunday, September 24, 2023
Homeधर्म ज्योतिषसावन माह का वरलक्ष्मी व्रत आज, ऐसे करें मां लक्ष्मी की आराधना...

सावन माह का वरलक्ष्मी व्रत आज, ऐसे करें मां लक्ष्मी की आराधना…

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइड पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज शुक्रवार को सावन वरलक्ष्मी व्रत रखा जा रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह के आखिरी शुक्रवार को धन की देवी माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए वरलक्ष्मी व्रत रखने का विधान है।

05 34

ऐसा कहा जाता है कि इस व्रत को करने से जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती। वरलक्ष्मी व्रत रखने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है। तो आइए जानते हैं वरलक्ष्‍मी व्रत पूजाविधि और व्रत कथा…

वरलक्ष्मी व्रत पूजा-विधि

वरलक्ष्मी व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले स्नाकर कर साफ कपड़े पहने जाते हैं। इसके बाद व्रत रखने का संकल्प लेकर एक चौकी पर माता लक्ष्मी की प्रतिमा को नए कपड़े पहनाकर स्थापित किया जाता है। मूर्ति न हो तो माता लक्ष्मी का चित्र भी पूजा में रखा जा सकता है।

04 34

इसके बाद दीपावली की तरह ही पूरे विधि विधान और भव्यता के साथ माता की पूजा-अर्चना की जाती है। चावल और कलश से वरलक्ष्मी माता का स्वागत अपने घर में किया जाता है। पूजा पाठ करने के बाद सफेद मिठाई से माता लक्ष्मी का भोग लगाया जाता है।

मां लक्ष्मी के इस मंत्र का करें जाप

06 33

वरलक्ष्मीर्महादेवि सर्वकाम-प्रदायिनी

यन्मया च कृतं देवि परिपूर्णं कुरुष्व तत्

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments