जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: वर्धमान अकेडमी में वीसीए जूनियर लीग अंडर 14- में फाइनल मैच वर्धमान अकेडमी ए ने बाजी मारी।बुधवार को वर्धमान कालेल क्रिकेट अकेडमी बिजनौर खेल के मैदान में खेला गया। वीसीए जूनियर लीग अंडर 14 बिजनौर का फाइनल वर्धमान ए व वर्धमान सी के लिए खेला गया। वर्धमान अकेडमी-सी के कप्तान रूद्र तोमर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वर्धमान अकेडमी-सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खो कर 195 रन का स्कोर बनाया। इसमे कप्तान रूद्र तोमर ने 35 लविश कुमार ने 19 हरियांश ने 19 वैभव सिंह ने 15 अभय बिश्नोई ने नाबाद नौ रन बनाये। वर्धमान अकेडमी-ए की ओर से बोलिंग करते हुऐ देवांश ने तीन रूद्र यादव, अक्ष कुमार, डावर ने दो-दो यंश कुमार ने एक विकेट लिया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए दैनिक जनवाणी पढ़ें
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1