- पर्यटन का बढ़ावा देने के लिए डाल्फिन-डे पर गंगा बैराज पर शुरू हुई मोटर वोट
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: राष्ट्रीय जलीय जीव डाल्फिन डे पर गंगा बैराज पर मोटर वोट की शुरूआत की गई है। पर्यटक गंगा बैराज से विदुक कुटी तक डाल्फिन, अन्य जलीय जीव व प्राकृति के नजारों को लुफ्त उठा सकेंगे।
प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले से राष्ट्रीय जलीय जीव डाल्फिन को बचाने का संदेश दिया था। इसी के अंर्तगत बिजनौर गंगा बैराज पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को मोटर वोट की शुरूआत की गई है, ताकि पर्यटक गंगा बैराज से विदुर कुटी तक राष्ट्रीय जलीय जीव डाल्फिन, घड़ियाल, मगरमच्छ, कच्छुओं व प्राकृति के सुंदर नजारों को आंनद ले सकते है। नमामि गंगे से जुड़े सौरभ सिंघल ने बताया कि डाल्फिन डे पर बिजनौर, गढ़मुक्तेश्वर, प्रयागराज, बनारस, पश्चिम बंगाल समेत छह स्थानों पर जलज अभियान की शुरूआत की गई है। इस अवसर पर डीएम बिजनौर रमाकांत पांडेय, मुजफ्फनगर के अधिकारी मौजूद रहे।
मछुवारों की समिति बनाई
सौरभ सिंघल ने बताया कि इसके लिए मछुवारों की समिति बनाई गई है। वह पर्यटकों को गंगा बैराज से विदुर कुटी तक घुमाएंगे। उनके साथ प्रशिक्षत गाइड भी रहेगा।
इससे पता चलेगा गंगा स्वच्छ है या नही
सौरभ सिंघल ने बताया कि डाल्फिन गंगा के स्वच्छ पानी में ही रहती है। अगर गंगा दूषित होगी, तो डाल्फिन नही रहेगी। इससे पता चल जाएगा गंगा स्वच्छ है या दूषित।