जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैदान पर कदम रखते ही इतिहास रच दिया। उन्होंने टी-20 में अपने नाम बेहद खास उपलब्धि हासिल की।
टॉस होते ही विराट कोहली किसी एक टीम के लिए 200 टी-20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि विराट ने कोलकाता के खिलाफ अपना 199वां मैच खेले थे। इससे पहले उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 197वां मैच खेलकर जेम्स हिलड्रेथ का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने समरसेट के लिए 196 टी20 मैच खेले हैं।
आईपीएल के 13वें सीजन में विराट की आरसीबी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पिछले दो मैचों में टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। वहीं, अभी तक के मुकाबले की अगर बात करें तो बैंगलोर ने सात मैच खेले हैं, जिसमें पांच मैचों में जीत जीत, जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अगर अंकतालिका की बात करें तो आरसीबी 10 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है।
आरसीबी आज यानी गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इस सीजन का अपना आठवां मैच खेल रही है। इस मुकाबले में विराट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।