Friday, September 29, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutSawan Engineering Works कंकर खेड़ा मेरठ द्वारा मनाया गया विश्वकर्मा-डे

Sawan Engineering Works कंकर खेड़ा मेरठ द्वारा मनाया गया विश्वकर्मा-डे

- Advertisement -

 

मेरठ। सावन एंजिनीरिंग वर्क्स कंकर खेड़ा मेरठ द्वारा विश्वकर्मा डे मनाया गया। इस मौके पर सभी कर्मचारियों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा की और अपनी मशीन, औज़ार, आदि की पूजा आराधना की।

फ़ैक्टरी के मैनेजिंग डारेक्टर मनमोहन आनंद (राजू) ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा जी फ़ैक्टरी, दुकान सभी टूल्स के देवता है। हर साल की भाति यह पूजा की जाती है। पहले इनके पिता ऐ ऐल आनंद पूजा करते थे। उसी को आगे बढ़ाया जा रहा है, सभी को प्रशाद वितरित किया जाता है।

विश्वकर्मा day

फ़ैक्टरी के इग्ज़ेक्युटिव डारेक्टर संजय आनंद ने बताया फैक्ट्री से लेकर दुकानों तक में भगवान की पूजा की जाती हैं, लोग अपने घर की साफ-सफाई के साथ गाड़ी और इलेक्ट्रॉनिक सामानों की साफ-सफाई करते है। इस मौके पर सेल्स  इग्ज़ेक्युटिव अनमोल आनंद, जी एम राजबीर, हरिसिंघ, विनोद, प्रेम, सोमपाल, आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments